भारतीय लड़की को नाइजीरिया के लड़के से हुआ प्यार, प्रेग्नेंसी का वीडियो किया शेयर

चेन्नई की रहनेवाली एक लड़की को नाइजीरियन लड़के से प्यार हो गया. वे दोनों पहली बार एक ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन के दौरान मिले थे. वे दोनों एक ही टीम में थे और उन दोनों ने साथ में कंपटीशन भी जीत लिया था. इसके बाद दोेनों के बीज नजदीकियां बढ़ने लगी. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. अब कपल पहले बच्चे के जन्म की तैयारियां कर रहा है.

Advertisement
ब्यूटी पेजेंट के दौरान पहली बार मिला था कपल (Credit- chennaitolagos/Instagram) ब्यूटी पेजेंट के दौरान पहली बार मिला था कपल (Credit- chennaitolagos/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

सोशल मीडिया पर एक इंडियन-नाइजीरियन कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल ने बताया कि जल्द ही उनके बेटे का जन्म होने वाला है. कपल नाइजीरिया के लागोस में रहता है. कपल की पहली मुलाकात एक ब्यूटी पेजेंट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. और फिर शादी कर ली थी.

चेन्नई की रहनेवाली कल्पा और लागोस के रहनेवाले टॉमिडे अकीनीमी पहली बार साल 2015 में मिले थे. उन दोनों ने एक ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन में हिस्सा लिया था. कंपटीशन के लिए एक लड़का और एक लड़की को पेयर किया जा रहा था. इस दौरान दोनों एक साथ आ गए. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. और दोनों ने साथ में यह कंपटीशन जीत भी लिया था.

Advertisement

कल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. उनके पिता यूनाइटेड नेशन में काम करते थे. काम के सिलसिले में उन्हें पैरेंट्स के साथ केन्या शिफ्ट होना पड़ा. हालांकि, कुछ साल पहले उनके पैरेंट्स वापस इंडिया चले गए. लेकिन तब उनकी पढ़ाई चल रही थी तो वह केन्या में ही रुक गईं. पढ़ाई के दौरान ही ब्यूटी कंपटीशन में कल्पा, टॉमिडे से मिलीं.

टॉमिडे मूलरूप से नाइजीरिया के रहनेवाले हैं. लेकिन तब वह भी परिवार के साथ केन्या में ही रहते और पढ़ते थे. पहली मुलाकात के बाद ही कपल की नजदीकियां बढ़ने लगीं. धीरे-धीरे कल्पा और टॉमिडे एक-दूसरे को पसंद करने लगे. फिर कपल ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. कपल को प्यार हो गया.

5 साल की लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. साल 2021 में कल्पा और टॉमिडे ने शादी कर ली. कपल अब टॉमिडे की फैमिली के साथ नाइजीरिया के लागोस में रहता है. कल्पा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है कि वह प्रोजेक्ट मैनेजर और मॉडल हैं. वहीं टॉमिडे के मुताबिक, वह क्रिएटिव और डिजिटल स्ट्रैटेजिस्ट हैं.

Advertisement

अब कपल के पहले बच्चे का जन्म होने वाला है. कपल ने एक यूट्यूब वीडियो में बताया है कि उनके घर एक बेटे का जन्म होने वाला है. वे दोनों खुशी के मौके को अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट करते दिखते हैं. वीडियो पोस्ट पर लोग कपल को बधाई भी देते दिख रहे हैं.

बता दें कि कपल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. वह समय-समय पर वीडियो जारी कर मौजूदा जिंदगी के बारे में बताते रहते हैं. कपल के यूट्यूब चैनल पर करीब 1 लाख सब्सक्राइबर्स रहे हैं. वहीं कपल के इंस्टाग्राम पर करीब 7.5 हजार फॉलोअर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement