शर्म की वजह से बॉयफ्रेंड के सामने लड़की ने किया ऐसा, जाना पड़ा हॉस्पिटल!

युवती आयरलैंड की रहने वाली है. हाल ही में उसने अपने TikTok अकाउंट (Caza Kid) पर इस घटना को बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
अपने बॉयफ्रेंड के साथ युवती (फोटो- टिकटॉक) अपने बॉयफ्रेंड के साथ युवती (फोटो- टिकटॉक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • आयरलैंड की युवती ने शेयर किया किस्सा
  • टिकटॉक पर वायरल हुआ वीडियो

एक युवती को शर्म की वजह से अपने शरीर की गैस रोकने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. सोशल मीडिया पर उसने अस्पताल में भर्ती होने की कहानी बताई है. उसका कहना है कि वो अक्सर बॉयफ्रेंड के सामने फार्ट करने से बचती थी, जिसके चलते उसके पेट में दिक्कत हो गई. बाद में हालात यहां तक पहुंच गए कि उसे सर्जरी करानी पड़ी. 

Advertisement

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती आयरलैंड की रहने वाली है. हाल ही में उसने अपने TikTok अकाउंट (Caza Kid) पर इस घटना को बताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो दो मिलियन से अधिक व्यूज के साथ वायरल हो गया है.

वीडियो में युवती कहती है कि वो और उसका बॉयफ्रेंड हमेशा साथ रहते थे. उसे अपने बॉयफ्रेंड के आस-पास रहना पसंद था और उसके साथ रहने पर वो बहुत सहज महसूस करती थी. बॉयफ्रेंड के आसपास वो कोई भी असामान्य एक्टिविटी करने से बचती थी. 

युवती ने बताया कि अधिकतर समय बॉयफ्रेंड के साथ रहने की वजह से वो उसके सामने फार्ट करने से परहेज करती थी. लंबे समय तक ऐसा करते रहने से उसे पेट में समस्या हो गई और नतीजा ये हुआ कि युवती को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

Advertisement

अस्पताल से उसने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें उसने बताया कि गैस के कारण उसके Appendix में दिक्कत आ गई थी, बाद उसे इसका ऑपरेशन करवाना पड़ा. सोशल मीडिया पर युवती के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है. 

हालांकि, बहुत कम शोध कहते हैं कि गैस रोकने से कोई दीर्घकालिक नुकसान हो सकता है. Healthline की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे असुविधा हो सकती है और इसे बाहर निकालना ही सबसे अच्छा तरीका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement