इतना बड़ा प्लेन हादसा और एअर इंडिया CEO के पास अपने दो शब्द भी नहीं, यहां से उठाई स्पीच!

भारत इस वक्त एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 की भीषण हादसे के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई, लेकिन इस हादसे के बाद अब एयर इंडिया एक और विवाद में घिर गई है.इस बार वजह है कंपनी के सीईओ का वीडियो संदेश.

Advertisement
एयर इंडिया क्रैश के बाद CEO के बयान पर विवाद एयर इंडिया क्रैश के बाद CEO के बयान पर विवाद

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

भारत इस वक्त एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 की भीषण हादसे के सदमे से उबरने की कोशिश कर रहा है, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई, लेकिन इस हादसे के बाद अब एअर इंडिया एक और विवाद में घिर गई है.इस बार वजह है कंपनी के सीईओ का वीडियो संदेश.

एअर इंडिया के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने इस दर्दनाक हादसे के बाद एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया था. उनका लहजा गमगीन और शब्द भावुक थे, लेकिन अब सामने आया है कि उनका बयान अमेरिकी एयरलाइंस के CEO रॉबर्ट इसॉम की एक पुरानी स्पीच की हूबहू कॉपी थी.

Advertisement

जनवरी 2025 में अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के पास हुए एक विमान हादसे के बाद रॉबर्ट इसॉम ने जो स्पीच दी थी, उसी के शब्दों को कैंपबेल विल्सन ने दोहराया. उस समय अमेरिकी एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 एक आर्मी के हेलिकॉप्टर से टकरा गई थी, जिसमें 67 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

Air India CEO की स्पीच कॉपी थी?

विल्सन के बयान में उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए एक मुश्किल दिन है... हमारी पूरी कोशिश अब हमारे यात्रियों, क्रू मेंबर्स, उनके परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों पर केंद्रित है. ये पंक्तियां और उनके बयान की पूरी स्क्रिप्ट रॉबर्ट इसॉम की उस पुरानी स्पीच से मेल खाती है.

इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर लोग एयर इंडिया की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इतने बड़े हादसे के बाद नकल किया गया बयान देखना निराशाजनक है, हो सकता है कि एयरलाइंस के पास क्राइसिस के लिए पहले से तैयार मैसेज हों, लेकिन इस बयान में थोड़ा पर्सनल टच होता तो यह ज्यादा सच्चा लगता.

Advertisement

देखिए दोनों स्पीच

 

भारत की सबसे भीषण विमान दुर्घटनाओं में से एक

एअर इंडिया फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई. विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स थे, जिनमें भारतीय, ब्रिटिश, पुर्तगाली और कनाडाई नागरिक शामिल थे. विमान अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में गिरा, जिससे कई इमारतें तबाह हो गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement