Nothing का The Truth इवेंट आज, स्मार्टफोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने की पूरी तैयारी?

Nothing The Truth Event: नथिंग आज स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री कर सकता है. ये कंपनी OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने वन प्लस छोड़ने के बाद शुरू की थी.

Advertisement
Nothing Nothing

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • Nothing का ग्लोबल इवेंट आज, लाइव स्ट्रीमिंग
  • Nothing लॉन्च कर सकता है स्मार्टफोन

OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने वन प्लस छोड़ कर Nothing नाम की कंपनी शुरू की थी. इस ब्रांड ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर Nothing ईयरबड्स लॉन्च किए थे. लेकिन अब कंपनी स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. 

Nothing कंपनी आज एक वर्चुअल इवेंट होस्ट कर रही है. इस इवेंट का नाम ‘The Truth’ रखा गया है. ये वर्चुअल इवेंट है और इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगी. LIVE EVENT कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

इस इवेंट में नथिंग फाउंडर Carl Pei मौजूद रहेंगे और कीनोट स्पीच देंगे. कंपनी के आगे के प्लान्स के बारे में भी इस इवेंट से लोगों को जानकारी मिलेगी. आने वाले समय में कंपनी क्या लॉन्च करेगी इस बारे में भी इस इवेंट में बताया जा सकता है. 

इस इवेंट में कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है. हालांकि इस स्मार्टफोन में क्या खास होगा और ये कैसा दिखेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. कंपनी ने अब तक टीजर जारी नहीं किया है. 

गौरतलब है कि इस कंपनी ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर Nothing Ear 1 TWS वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए थे. ये ईयरबड्स ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आते हैं और मार्केट के दूसरे ईयरबड्स से अलग दिखते हैं. 

Carl Pei ने कई बार सोशल मीडिया पर ये हिंट देने की कोशिश की ह कि कंपनी स्मार्टफोन स्पेस में जल्द ही एंट्री करने जा रही है. 

Advertisement

हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस खत्म हुआ है और Carl Pei ने भी इस इवेंट में शिरकत की है. इससे भी ये उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर देगी. 

Nothing का ये ग्लाोबल लॉन्च है यानी लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स, संभवतः स्मार्टफोन का ग्लोबल डेब्यू होगा. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अपने स्मार्टफोन में दूसरी कंपनियों से क्या अलग देती है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement