शाहिद के भाई को डेट कर रही है करीना की बेटी!

बॉलीवुड में रिश्ते क्या मोड़ ले जाएं, कहा नहीं जा सकता. अब करीना कपूर और शाहिद कपूर को ही लें. खबरों के मुताबिक, एक्स लवर्स एक अजीब मोड़ पर खड़े हो सकते हैं...

Advertisement
ईशान खट्टर और सारा अली ईशान खट्टर और सारा अली

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान के डेब्यू की इन दिनों खूब चर्चा है. वैसे एक और मामले में भी वह खबरों में हैं. अपनी सौतेली मां के करीब माने जाने वालीं सारा के अफेयर्स की भी खूब बातें हो रही हैं.

पहले कहा जा रहा था कि सारा पूर्व यूनियन मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर को डेट कर रही हैं. लेकिन फिर खबर आई कि वह अपने ही खास दोस्त अरहान के साथ रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.

Advertisement

हालांकि अब फिल्मफेयर की खबर बताती है कि सारा इनमें से किसी को डेट नहीं कर रही हैं. बल्कि् उनका अफेयर चल रहा है शाहिद के सौतेले भाई ईशान खट्टर के साथ. कहा जा रहा था कि ये दोनों करण जौहर के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' करने वाले थे. लेकिन फिर कहा गया कि सारा और ईशान एक साथ किसी हॉलीवुड फिल्म के रीमेक से डेब्यू करेंगे. लेकिन ये खबर भी गलत निकली.

वैसे ये बात तो तय है कि इन दोनों ने बॉलीवुड को ही अपनी करियर लाइन चुना है. लेकिन ये अभी पक्का नहीं है कि वे कौन सी फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री लेंगे. ईशान के लिए कहा जा रहा है कि वह 'सैराट' के रीमेक से श्रीदेवी की बेटी के साथ बॉलीवुड में कदम रखेंगे. वहीं सारा के लिए चर्चा थी कि वह रितिक रोशन के अपोजिट लॉन्च होंगी.

Advertisement

वहीं आपको याद दिला दें कि सारा की स्टेप मॉम करीना एक समय में ईशान के सौतेले भाई शाहिद कपूर को डेट कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement