IPL 2020: मुकाबले से पहले दिग्गज क्रिकेटर होंगे लाइव सिर्फ aajtak.in पर

आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी फेवरेट टीमों के प्रदर्शन, उनकी रणनीति और मैचों के सटीक विश्लेषण के लिए aajtak.in से जुड़िए, जहां हर मैच से पहले तीन वर्ल्ड चैम्पियंस की राय लाइव जान सकेंगे.

Advertisement
Sunil Gavaskar, Madan Lal and Harbhajan Singh. Sunil Gavaskar, Madan Lal and Harbhajan Singh.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • aajtak.in से जुड़िए, जानिए IPL मैचों का सटीक विश्लेषण
  • लाइव शो में होंगे गावस्कर, मदन लाल और हरभजन सिंह
  • मुकाबले से पहले हर शाम 4.30 बजे शुरू होगा लाइव शो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर मुकाबले बेहद खास हैं. विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग में जहां टीमें अपनी ताकत झोंक रही हैं, वहीं प्रशंसकों में भी जोश देखने को मिल रहा है. फैन्स अपनी पसंदीदा टीमों को अच्छा करते देखना चाहते हैं. एक ओर जहां अब तक बल्ले से निकलते चौके-छक्के, फील्डर्स की कलाबाजियां और गेंदबाजों के करामाती प्रदर्शन ने फैन्स को चौंकाया है, वहीं प्वाइंट टेबल पर टीमों की रेस रोमांचक हो चली है.

Advertisement

आईपीएल के 13वें सीजन में अपनी फेवरेट टीमों के प्रदर्शन, उनकी रणनीति और मैचों के सटीक विश्लेषण के लिए aajtak.in से जुड़िए, जहां आप हर मुकाबले से पहले तीन वर्ल्ड चैम्पियंस की राय लाइव जान सकेंगे. जी हां! एक्सक्लूसिव शो के दौरान सुनील गावस्कर, मदन लाल और हरभजन सिंह की बेबाक राय और टिप्पणी से टीमों और खिलाड़ियों का बेहतर आकलन कर पाएंगे.

आज (सोमवार) से हर शाम 4.30 बजे aajtak.in के लाइव शो से जुड़िए और क्रिकेट के दिग्गजों से मैच पर उनकी राय जानिए. इस खास पेशकश के दौरान आप आईपीएल ट्रॉफी की रेस में शामिल सभी आठ टीमों की ताकत और कमजोरियों पर एक्सपर्ट्स के खास विश्लेषण जान पाएंगे. इस लाइव शो में अपनी बेशकामती भागीदारी निभाएंगे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर, पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल और 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह.    

Advertisement
IPL Show

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में जारी आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 18 मुकाबले हो चुके हैं. कुल 56 लीग मैच होंगे और इसके बाद प्लेऑफ की रेस शुरू हो जाएगी. जैसे-जैसे मुकाबले आगे बढ़ेंगे प्वाइंट टेबल पर ऊपर रहने की 'जंग' रोमांचक होती जाएगी. ऐसे में आपके आकलन को हमारे विशेषज्ञ और मजबूत बनाएंगे... बस आपको हर शाम 4.30 बजे aajtak.in से जुड़ना होगा.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement