FIFA World Cup 2022: मॉडल का ऐलान, ब्राजील के हर गोल पर शेयर करेगी टॉपलेस फोटो

ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है. ब्राजील की निगाहें अब इतिहास रचने पर है, इस बीच एक मॉडल ने टीम के समर्थन में एक चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है.

Advertisement
मॉडल ने ब्राजील टीम के लिए किया ऐलान मॉडल ने ब्राजील टीम के लिए किया ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 जारी है और लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. अब राउंड-16 की तस्वीर साफ होने लगी है, कई बड़ी टीमें इसमें अपनी जगह पक्की कर चुकी है जिसमें एक ब्राजील भी है. ब्राजील को लेकर एक मॉडल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. मॉडल का कहना है कि वर्ल्ड कप में ब्राजील के हर गोल पर वह अपनी टॉपलेस तस्वीर फैन्स के साथ शेयर करेगी. 

ब्राजील की ही मॉडल Daiane Tomazoni ने फैन्स ने यह वादा किया है, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. Daiane Tomazoni ने कहा कि उनके फॉलोवर्स का जो सेक्युर ग्रुप है, वह उनके लिए ऐसा करेंगी. वर्ल्ड कप में अब ब्राजील जब भी कोई गोल करेगा, तब वह अपने फैन्स के लिए ऐसा करेंगी.

Advertisement


24 साल की Daiane Tomazoni के इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोवर्स हैं और वह लगातार अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट कर फैन्स को अपना दीवाना बनाती रहती हैं. Daiane Tomazoni ने कहा कि ब्राजील के पिछले मैच में भी उन्होंने अपने फैन्स के लिए यह तोहफा दिया था. Daiane Tomazoni ने कहा कि वह अपनी टीम के लिए लकी साबित हो सकती हैं और ब्राजील वर्ल्ड कप जीत सकती है. 

आपको बता दें कि ब्राजील फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने वाली टीमों के दावेदार में से एक है. ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतने के साथ ही ब्राजील ने अपनी जगह राउंड-16 में पक्की कर ली थी और अब उसकी नज़र छठी बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर टिकी है. हालांकि ब्राजील के लिए चिंता की बात यह है कि उसके स्टार प्लेयर नेमार अभी तक फिट नहीं हुए हैं और उनके राउंड-16 तक वापसी करने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement