ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में लेफ्टिनेंट राजीव घई ने विराट कोहली का किया जिक्र, एशेज सीरीज का सुनाया किस्सा

'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस ब्रीफिंग हुई. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र किया. राजीव घई ने कहा, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.’

Advertisement
लेफ्टिनेंट राजीव घई ने किया विराट कोहली का जिक्र. लेफ्टिनेंट राजीव घई ने किया विराट कोहली का जिक्र.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसी बीच, 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस की प्रेस ब्रीफिंग हुई. इसमें लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली का जिक्र किया. राजीव घई ने कहा, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.’ 

Advertisement

क्या बोले राजीव घई

डीजीएमओ राजीव घई ने कहा, 'विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं.' इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली मशहूर एशेज सीरीज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘ 70 के दशक में रिवर्स एशेज चल रही थी. ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाज जेफ थॉम्सन और डेनिस लिली का खौफ था. उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को तहस नहस कर दिया था.’ तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत गढ़ी थी - राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी." घई ने ऑपरेशन सिंदूर से इसे जोड़ते हुए कहा कि शायद आप समझ गए होंगे की मैं क्या कहना चाहता हूं.

ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर

Advertisement

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसकी 210 पारियों में कोहली के बल्ले से 9230 रन निकले हैं. वहीं, उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन है. कोहली का टेस्ट एवरेज भी 46.85 का है और स्ट्राइक रेट 55 से ऊपर है. कोहली ने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक जमाए हैं जबकि कोहली के बल्ले से 7 दोहरे शतक भी आए हैं. ऐसे में कोहली के पास टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजारी बनने और शतकों का रिकॉर्ड कायम करने का एक बढ़िया मौका था. लेकिन कोहली ने संन्यास ले लिया.

विराट कोहली का इंटरनेशनल  क्रिकेट कर‍ियर 

123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 30 शतक, 31 अर्धशतक 

302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज, 51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 

125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 1 शतक, 38 अर्धशतक, 4. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement