आज 20 मार्च 2022 का सिंह राशिफल (Leo), रविवार के दिन आज स्वास्थ्य के प्रति संतर्त रहें, इस मंत्र का जाप करें

Singh Rashifal 20 March 2022: सिंह (Leo) राशि के जातक वाणिज्यिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. महत्वपूर्ण बात को सहजता से रखेंगे. साख सम्मान बढ़ेंगे. सहकारिता को बल मिलेगा. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. लाभ उम्मीद अच्छा रहेगा. बंधुत्व मजबूत होगा. चर्चाओं में समय देंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. यात्रा हो सकती है. साहस बढ़ेगा. सूचना साझा करेंगे. सेहत देखें.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा सिंह राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:06 AM IST

सिंह - घर बाहर दोनों ही मोर्चां पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. संबंध मजबूत होंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. वाणिज्यिक गतिविधियों में आगे रहेंगे. महत्वपूर्ण बात को सहजता से रखेंगे. साख सम्मान बढ़ेंगे. सहकारिता को बल मिलेगा. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. लाभ उम्मीद अच्छा रहेगा. बंधुत्व मजबूत होगा. चर्चाओं में समय देंगे. वरिष्ठों से भेंट होगी. यात्रा हो सकती है. साहस बढ़ेगा. सूचना साझा करेंगे. सेहत देखें.

Advertisement

धन लाभ -
बड़े प्रयासों में गति आएगी. करियर कारोबार बेहतर होगा. व्यक्तिगत प्रयास बढ़ाएंगे. पेशेवर कार्य बनेंग. आर्थिक मामले हितकर रहेंगे. आवश्यक कार्य समय से पूरे करेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. जिम्मेदारी बढ़ सकती है. तेजी रखेंगे.

प्रेम मैत्री-
व्यक्तिगत मामलों में सहज रहेंगे. रिश्तों का सम्मान करेंगे. भेंटवार्ता में सफल होंगे. सुखदायक अवसर बढ़ेंगे. प्रियजनों संग समय बिताएंगे. बड़बोलों से बचें. करीबियों का सहयोग रहेगा.

स्वास्थ्य मनोबल-
अनुकूल वातावरण रहेगा. सुख बढ़ेगा. उत्साह बना रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें. खानपान संवरेगा.

शुभ अंक : 1 और 2

शुभ रंग : माणिक्य के समान

आज का उपाय : ओम् सूर्याय नमः आदित्याय नमः भास्कराय नमो नमः का जाप करें. सूर्यदेव को अर्घ्य दें. भाईचारा बढ़ाएं. सुन्दर वचन कहें.

 
ये भी पढ़ें:
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement