आज 28 मार्च 2022 का मिथुन राशिफल, पापमोचनी एकादशी के दिन आज इन लोगों पर ना करें भरोसा, विवेक बनाए रखेंगे

Papmochani Ekadashi Mithun Rashifal 28 March 2022: मिथुन (Gemini) राशि के जातकों का व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. आवश्यककार्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. गंभीर विषयोंं में रुचि रहेगी. नियम अनुशासन बढ़ाएंगे. व्यवस्थाओं को महत्व देंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखें. भावावेश में कार्य करने से बचें. विनम्रता बढ़ाएं. शोधकार्य करें.

Advertisement
जानें कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों का आज का दिन जानें कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

मिथुन-  बिना पूरी तैयारी कार्य न करें. निर्णय लेने में जल्दबाजी न दिखाएं. घर परिवार के लोंगों का समर्थन बना रहेगा. व्यापार व्यवसाय सामान्य रहेगा. आवश्यककार्यों को प्राथमिकता में रखेंगे. गंभीर विषयोंं में रुचि रहेगी. नियम अनुशासन बढ़ाएंगे. व्यवस्थाओं को महत्व देंगे. सतर्कता से आगे बढ़ेंगे. सेहत पर ध्यान देंगे. स्मार्ट डिले की नीति रखें. भावावेश में कार्य करने से बचें. विनम्रता बढ़ाएं. शोधकार्य करें.

Advertisement

धनलाभ-
अतिउत्साह में चूक हो सकती है. सूझबूझ से कार्य करें. कामकाज में सहजता और निरंतरता रखें. उधार के लेनदेन में सतर्क रहें. आकस्मिक परिणाम बन सकते हैं. जानकारी बढ़ाएंगे. स्पष्टता रखेंगे. लाभ पूर्ववत् रहेंगे.

प्रेम मैत्री-
साथी की बात ध्यान से सुनें. संवेदनशीलता पर नियंत्रण रहें. उतावले न हों. जिद से बचें. अनजानों पर शीघ्र भरोसा न करें. मित्र और प्रियजनों से भेंट होगी.

स्वास्थ्य मनोबल
खानपान पर अतिरिक्त ध्यान दें. योग व्यायाम करें. सात्विक रहें. अतिश्रम से बचें. उत्साह रहेगा. विवेक बनाए रखेंगे.

शुभ अंक : 1 और 2

शुभ रंग : तोते के समान

आज का उपाय : जप तप ध्यान करें. एकादशी व्रत रखें. शिव परिवार की पूजा करें. प्रबंधन बढ़ाएं.

ये भी पढ़ें:
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement