मीट खाने वालों से कहीं ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं साग-सब्जी खाने वाले

एक शोध के मुताबिक, मीट खाने वालों की तुलना में साग-सब्जी खाने वाले कहीं ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं और उनका आईक्यू भी कहीं ज्यादा होता है.

Advertisement
वेजिटेरियन होते हैं ज्यादा बुद्धिमान वेजिटेरियन होते हैं ज्यादा बुद्धिमान

भूमिका राय

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

हम सभी के फ्रेंड सर्कल में कोई न कोई ऐसा दोस्त तो होता ही है जो नॉन-वेज को हाथ लगाना तो दूर देखना भी पसंद नहीं करता. आमतौर पर ऐसे दोस्तों का पार्टी के दौरान काफी मजाक उड़ाया जाता है. न केवल पार्टी के दौरान बल्क‍ि किसी रेस्त्रां या होटल में भी उनके लिए ऑर्डर देना वाकई बहुत मुश्क‍िल होता है.

Advertisement

पर इस स्टडी को पढ़ने के बाद आप शायद उनका मजाक उड़ाना बंद कर दें और अगर आप खुद भी प्योर वेजिटेरियन हैं तो आज के बाद आपको असहज महसूस करने की कोई जरूरत नहीं.

नेशनल चाइल्ड डेवलपमेंट के एक अध्ययन के अनुसार, इंटेलिजेंट लोगों के वेजि‍टेरियन डाइट की तरफ मुड़ने के चांसेज ज्यादा होते हैं.

इस शोध के लिए शोधकर्ताओं ने 11 अलग-अलग cognitive टेस्ट किए. नतीजों में पाया गया कि वेजिटेरियन लोगों का आईक्यू , मीट खाने वालों की तुलना में अधिक होता है और ये अंतर काफी ज्यादा होता है.

वेज खाने वालों में प्रोटीन की कमी नहीं होने पाती है और इससे शरीर मजबूत बनता है. शाकाहार करने से दिमागी सेहत अच्छी रहती है और यही वजह है कि वे इंटेलिजेंट होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement