2 चोटियों में 'डॉल' जैसी दिखीं राशा थडानी, एयरपोर्ट पर छाया क्यूटनेस का जादू!

बॉलीवुड की फेमस स्टारकिड राशा थडानी का एयरपोर्ट लुक इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें क्यूटनेस ने सभी को अपना फैन बना लिया है. दो चोटी में राशा को देखकर लोग उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे और उनके स्टाइल के हर तरह चर्चे हो रहे हैं.

Advertisement
क्यूट लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं राशा थडानी (Photo Credit: Instagram/Viralbhayani) क्यूट लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं राशा थडानी (Photo Credit: Instagram/Viralbhayani)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

बॉलीवुड की 'ऊई अम्मा गर्ल' राशा थडानी की गिनती उन स्टारकिड्स में होती है जो अपने स्टाइलिश लुक्स के लिए फैंस के बीच मशहूर हैं. रवीना टंडन की लाडली राशा ने फिल्म 'आजाद' से एक्टिंग डेब्यू किया है और उनका आइटम सॉन्ग 'ऊई अम्मा' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 20 की राशा काफी फैशनेबल और ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर ही वो फैंस के साथ अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं, जिन पर लोग दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. राशा थडानी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां स्टारकिड के क्यूट लुक से लोग नजरें नहीं हटा पाएं. राशा के इस लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक की हर तरह चर्चा हो रही है, आइए एक नजर राशा के न्यू लुक पर डालते हैं.

Advertisement

राशा का क्यूट एयरपोर्ट लुक

रवीना की बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुएल लुक में स्पॉट किया गया,जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं. राशा के लुक की बात करें, तो उन्होंने पिंक कलर का क्रॉप टॉप और ब्लू कलर की कार्गो स्टाइल जींस पहन रखी थी. व्हाइट शूज और आंखों पर चश्मा लगाया था, इसी के साथ उन्होंने एक लाइट पिंक कलर का ही टोट बैग कैरी किया था. इन सबके अलावा राशा ने दो चोटी बना रखी थी, जिसकी वजह से कैजुअल आउटफिट में भी वो बहुत क्यूट लग रही थीं.

राशा की क्यूटनेस ओवरलोड

एयरपोर्ट पर राशा ने पैपराजी को अलग-अलग पोज दिए हैं और इस दौरान वहां मौजूद लोगों की नजरें भी उन्हीं पर ठहर गई थीं. सूट सलवार हो या फिर शॉर्ट ड्रेस राशा हर बार ही अपने फैशनसेंस से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती हैं. राशा का ये फंकी लुक जल्द ही कॉलेज गर्ल्स के बीच ट्रेंड होने वाला है और उनका टॉप भी बैक से काफी डीप था जो उनके परफेक्ट फिगर को अच्छे से कंप्लीमेंट कर रहा था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement