Viral Jokes: टीचर ने पूछा कैसे हुआ बर्ड फ्लू तो छात्र ने बताई रोचक वजह, पढ़ते ही ठहाके मारकर हंसेंगे आप

Viral Jokes: आपको हंसाने और खुश करने के लिए हम लेकर आए हैं धमाकेदार जोक्स. पढ़ें कई ठहाकेदार जोक्स

Advertisement
Viral jokes and Funny chutkule: चुटकुले Viral jokes and Funny chutkule: चुटकुले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

Viral Jokes: हर समय खुश रहने से तनाव कम होता है और तनाव मुक्त रहने से हमारी सेहत अच्छी रहती है. आपके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहे इसके लिए हम लेकर आए हैं चटपटे और मजेदार चुटकुले.

1) बेटा - पापा एक बात बोलूं...
पापा - हां बोल...
बेटा - फेसबुक पर मेरे 10 फेक आईडी हैं
पापा - हरामखोर मुझे क्यों बता रहा है?
बेटा - आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पे बुला रहे हो, वो मैं ही हूं.
फिर क्या, दे थप्पड़... दे थप्पड़...!!!

Advertisement

2) महिला - सेठ जी लाल मिर्च देना...
सेठ  (नौकर से) - हरी मिर्च दे जल्दी...
महिला - सेठ जी, लाल मिर्च चाहिए...
सेठ - हरी मिर्च देना जल्दी...
महिला (गुस्से में) - अबे पागल हो गया है क्या सेठ. लाल मिर्च मांग रही हूं लाल...
सेठ - बहन जी, ठंड रखो ठंड। लाल मिर्च ही दूंगा, हरी तो मेरे नौकर का नाम है!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) मास्टर जी - इतने दिन से कहां थे?
छात्र - बर्ड फ्लू हो गया था!
मास्टर जी - पर ये तो बर्ड में होता है, इंसानों में नहीं।
छात्र - इंसान समझा ही कहां है आपने...?
रोज तो मुर्गा बना देते हैं...!!!

4) पिता - तेरे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा - सर ने कहा है कि इसी क्लास में एक और साल लगाना पड़ेगा.
पिता - साल तू चाहे 2-3 लगा ले, पर फेल ना होना बेटा!!!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement