Funny Jokes: दशमलव किसे कहते हैं? गप्पू का जवाब सुनते ही मास्टर जी को लगा झटका

बिजी लाइफ में हंसने-हंसाने और मुस्कुराने में जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं. छोटी सी दो लाइनें ही आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान ला सकती हैं. हंसने-हंसाने, खिलखिलाने और मुस्कुराने के लिए आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

दुकानदार - बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों...?
पिंकी - ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते...!!!
दुकानदार बेहोश...

 

पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना,
बैटरी फट जाएगी...!!!
पत्नी - इतनी भी पागल नहीं हूं,
मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी...!!!

Advertisement

 

मंदिर में चिंटू - हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो...?
भगवान - क्यों खाली हाथ आए... नारियल केला और सेब नहीं लाए..?
चिंटू - भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो...!!!


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

मास्टर जी - 'खुशी का ठिकाना न रहा' इस मुहावरे का मतलब बताओ...
गप्पू - खुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी...
एक दिन उसके पापा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और खुशी को घर से निकाल दिया..!
अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा...!!!
मास्टर जी बेहोश...

 

मास्टर जी - दशमलव किसे कहते हैं..?
गप्पू - जब 10 से LOVE हो जाए,
उसी को दशमलव कहते हैं...!!!

 

पिता - बेटा तेरी कोई गर्लफ्रेंड है...?
बेटा - नहीं
पिता - बेटा आजकल तो सबकी कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती है,
थोड़ा सोशल बनो..!!!
बेटा (शरमाते हुए) - हां पापा, एक है..!
फिर पिता ने जमकर कूटा और कहा - हरामखोर,
तभी को फेल हो रहा है तू...!!!

Advertisement

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement