> डॉक्टर - कहां दर्द है?
मरीज - अगर फीस कम करते हो,
तो बताऊंगा! वरना खुद ही ढूंढो.
डॉक्टर साहब बेहोश.
>पत्नी: डॉक्टर साहब..
मेरे पति को रात मे बड़बड़ाने की आदत है, कोई उपाय बतायें?
डॉक्टर: आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दिया करें..
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लगी.
मां ने पूछा - बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम?
लड़का - मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं.
मां - अच्छा, वो कैसे.?
लड़का - ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है, तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं.
मां के उड़े होश.
> टीटू-भाई आज तो गज़ब हो गया
शौंटी -लॉटरी लग गयी क्या
टीटू -ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शौंटी- फिर ?
टीटू- फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वह मेरी सीट पर बैठ गया.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
aajtak.in