Viral Chutkule: रानी लक्ष्मीबाई पर स्टूडेंट ने टीचर को दिया गजब का जवाब, पढ़ें धमाकेदार जोक्स

Humor funny Jokes in Hindi: आपके लिए हमारे पास हैं एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स, पढ़ते ही हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

Advertisement
Viral Funny Jokes in hindi Viral Funny Jokes in hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

Viral Funny Hindi Jokes: आपको तनाव मुक्त कराने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स...पढ़ते ही कंट्रोल नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी. 

1- चिंटू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं..
मिंटू - कौन-कौन से?
चिंटू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं!

2- टीचर- अगर तुम्हारे पास 10 आम हों, उसमें से तुम 4 तुम रीना को 3 पिंकी और 3 चिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा?
स्टूडेंट- सर! मुझे 3 गर्लफ्रेंड मिलेंगी...
टीचर एक दम चुप...

Advertisement

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi 

3- टीचर- रानी लक्ष्मीबाई पर चार लाइन लिखो....
स्टूडेंट- जब लड़की अपने पिता के घर होती है तो रानी बनकर रहती है.
शादी होकर ससुराल जाती है तो लक्ष्मी बनकर जाती है.
फिर ससुराल में काम करते-करते बाई बन जाती है
इस तरह लड़कियां रानी लक्ष्मी बाई बनती हैं...!!!

4- पति किचन में जाता है,उसकी पत्नी रोटी बना रही होती है, वो उसे टोकता है...
ये क्या कर रही हो, ऐसे मत पलटो, ऐसे जल जाएगी रोटी,
जल्दी करो जल जाएगी रोटी...!
पत्नी (गुस्से में) - अब तुम मुझे सिखाओगे रोटी बनाना...?
पति (मुस्कुराते हुए) - नहीं, मैं तो सिर्फ तुम्हे ये बताना
चाहता था कि जब मैं ड्राइविंग करता हूं और
तुम बोलती हो तो मुझे कैसा लगता है...!

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement