भारत के गैंगस्टरों के बीच पहली बार पुर्तगाल में खुला गैंग वॉर, लारेंस बिश्नोई गैंग ने की फायरिंग

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पुर्तगाल में राइवल गैंग के ठिकानों पर फायरिंग कर पहली अंतरराष्ट्रीय गैंग वॉर की घटना को अंजाम दिया. रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो पोस्ट किया और धमकी दी कि रोमी और प्रिंस अपना काम बंद करें. इस घटना से भारत और पुर्तगाल में गैंगस्टरों के बीच टकराव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Photo: ITG) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

भारत के गैंगस्टरों की पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैंग वॉर की घटना सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पुर्तगाल में राइवल गैंग के ठिकानों पर फायरिंग करवाई. इस मामले में गैंगस्टर रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर जिम्मेदारी ली और धमकी दी कि रोमी और प्रिंस अपना काम बंद करें.

सूत्रों के अनुसार रोमी और प्रिंस पुर्तगाल में रहकर भारत में ड्रग का कारोबार संचालित कर रहे थे. रणदीप मालिक, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है, NIA का वांटेड अपराधी है. वह वही गैंगस्टर है जिसने पहले गुरुग्राम के एक पब में बम से हमला करवाया था.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने राइवल गैंग के ठिकानों पर की फायरिंग

सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि आज पुर्तगाल के ओडिवेलस और लिस्बन में फायरिंग की गई. पोस्ट में रणदीप ने चेतावनी दी कि अगर कोई उनकी कॉल को इग्नोर करता है तो सीधे गोली मारी जाएगी. वीडियो में फायरिंग के दृश्य भी साझा किए गए हैं. इस घटना में शामिल कई नामी गैंगस्टर जैसे अंकित भादू शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, गोल्डी ढिल्लों, काला राणा, आरजू बिश्नोई, शुभम लोंकार और साहिल दुहान हिसार का उल्लेख भी किया गया है. 

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

जानकारों का मानना है कि इस फायरिंग से भारत और पुर्तगाल में ड्रग और गैंगस्टरों के बीच टकराव और बढ़ सकता है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की जांच में जुट गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहला मामला है जिसमें भारतीय गैंगस्टर अपने राइवल गैंग के ठिकानों पर फायरिंग कर चुके हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग और रणदीप मालिक की इस हरकत से दोनों देशों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठना तय है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement