कांग्रेस नेता ने लिखा- स्टूपिड...आंटी, स्मृति का जवाब-राहुल जी इनको कुछ नया सिखवाओ!

टूलकिट को लेकर स्मृति ईरानी ने 18 मई को दोपहर तीन बजे के आसपास एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं. उन लोगों को ही रिस्पांड किया जा रहा है. समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए.

Advertisement
कांग्रेस नेता के कमेंट पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. (फाइल फोटो) कांग्रेस नेता के कमेंट पर स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी को बताया अनपढ़ और डंब
  • स्मृति ईरानी ने किया पलटवार, कहा- ये पुराना हो गया
  • टूलकिट मामले पर बीजेपी कांग्रेस में बढ़ी रार

टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. मामला अब पुलिस थाने तक जा पहुंचा है. कांग्रेस ने बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इससे पहले ट्विटर पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को कांग्रेस के नेता ने आंटी, स्टूपिड और डंब कहा जिसपर उन्होंने पलटवार करते हुए राहुल गांधी से कहा कि इन्हें कुछ नया सिखवाओ.

Advertisement

क्या है मामला 
दरअसल, टूलकिट को लेकर स्मृति ईरानी ने 18 मई को दोपहर तीन बजे के आसपास एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि जो इंडियन यूथ कांग्रेस को टैग कर रहे हैं. उन लोगों को ही रिस्पांड किया जा रहा है. समझा जा सकता है जब मौत वोट बैंक बन जाए. कांग्रेस की टूलकिट एक्सपोज हो गई है.

ईरानी के इस ट्वीट पर कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर विनय कुमार डोकानिया ने जवाब देते हुए लिखा, ''स्मृति आन्टी आप केवल अनपढ़ नहीं हैं. आप, डंब हैं और स्टूपिड भी. झूठ फैलाने को लेकर आप पर शर्म आती है. कर्मा आपको और आपकी पार्टी को जल्द ही सबक जरूर सिखाएगा.

ईरानी का पलटवार
विनय कुमार डोकानिया के इस कमेंट पर स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए लिखा, राहुल गांधी ध्यान दीजिए, आपको सच में किसी ऐसे नए को सिखवाने की जरूरत है जो मुझ पर नए और क्वालिटी इंसल्ट कर सके. ये डंब, स्टूपिड, अनपढ़ आन्टी वाली चीज पुरानी हो रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement