Happy Teddy Day 2024: 'भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy...', टेडी बियर डे पर अपनों को भेजें क्यूट संदेश

वैलेंटाइन सप्ताह के चौथे दिन यानि 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. अगर आप भी टेडी डे पर टेडी जैसे क्यूट और रोमांटिक मैसेज भेजकर पार्टनर को विश करना चाहते हैं तो तो हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

Teddy Day Wishes, SMS And Messages: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाता है. यह हर कपल्स के लिए बेहद ही खास वीक होता है. वैलेंटाइन डे वीक के चौथे दिन टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन दोनों ही बड़े अदब और प्यार से एक-दूसरे को मैसेज और गिफ्ट देते हैं. टेडी डे कपल्स के लिए बहुत खास होता है. आप इस रोमांटिक डे पर भेज सकते हैं पार्टनर को खास मैसेज. 

Advertisement

>आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नज़र आते हैं.
Happy Teddy Day 2024

>भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से,
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो.
Happy Teddy Day 2024

>जानें उस शख्स को ये कैसा हुनर आता है,
रात होती है तो आंखों में उतर आता है.
Happy Teddy Day 2024

>दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,
हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे.
Happy Teddy Day 2024

>कली जैसी तुम हो कोमल 
टेडी बियर जैसी हो प्यारी
आज कह ही देता हूं तुमसे 
कि तुम दुनिया से भी न्यारी हो.
Happy Teddy Day 2024

>प्यार के तोहफे में 
भेज रहा हूं टेडी बियर 
टेडी की ही जुबानी
कह रहा हूं तुमसे आई लव यू.
Happy Teddy Day 2024

Advertisement

>जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं.
Happy Teddy Day 2024

>टेडी-टेडी पास तो आओ
 उनको भी अपने साथ ले आओ
बैठे हैं हम तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ.
Happy Teddy Day 2024

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement