गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां एयरपोर्ट से सटे मेघानी नगर में एअर इंडिया का एक यात्री विमान टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. यह इंटरनेशनल फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी. जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत 242 लोग सवार थे. हादसे के बाद कई खौफनाक वीडियो सामने आए हैं.
हादसे से ठीक पहले का वीडियो
हादसे से ठीक पहले के वीडियो में विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड के भीतर ही जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है. करीब 400 फीट की ऊंचाई से यह बोइंग विमान नीचे गिरा है. जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया. क्रैश होने से पहले विमान का एक हिस्सा मेघानी नगर में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया था, जिसकी वजह से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: क्रैश हुए विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे सवार
हॉस्टल के मेस में हादसे के वक्त कई डॉक्टर लंच कर रहे थे और हादसे के बाद पूरी इमारत में धुएं का गुबार देखा गया. विमान का एक हिस्सा इमारत की छत पर अटक गया, जिसे बाद में वहां से हटाया गया है. विमान क्रैश होने की वजह से आसपास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गईं और वहां काफी नुकसान हुआ है. रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि मौके पर काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
'अब तक 204 लोगों के शव बरामद'
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने पहले कहा कि विमान हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है. हालांकि बाद में उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि 204 शव बरामद किए जा चुके हैं और 41 घायलों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें शवों को प्लेन क्रैश साइट से कपड़े में लपेटकर ले जाया गया है. इनमें से कुछ शव बुरी तरह जल चुके हैं और उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है. इसी वजह से अस्पताल ने विमान में सवार लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल जुटाने शुरू कर दिए हैं.
हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए हैं. जिस मेघानी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह एक रिहायशी इलाका है और ऐसे में आसपास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गई हैं. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया. हादसे में हताहत लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
प्लेन में कुल 242 यात्री थे सवार
प्लेन में दो पायलट समेत 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया. अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है. एअर इंडिया के विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी और अहमदाबाद में कुछ देर ठहरने के बाद लंदन के लिए रवाना हुआ था. लेकिन टेकऑफ के तुरंत बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट सटे मेघानी नगर में प्लेन क्रैश हो गया.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहा एअर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश
सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है. इमरजेंसी टीम की तैनाती मौके पर की गई है. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है. क्रैश हुआ प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर है, जो 11 साल पुराना था.
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम राजनेताओं ने दुख जताया है. इसके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने भी अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार था. इसके अलावा दो पायलट समेत 12 क्रू मेंबर्स विमान में सवार थे.
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी है. हादसे के बाद दिल्ली से अहमदाबाद जाने वाली सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. साथ ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी कुछ देर के लिए परिचालन बंद करना पड़ा था.
aajtak.in