वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट में महिला यात्री ने किया हंगामा, केबिन क्रू से करने लगी गाली-गलौज

वाराणसी से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Varanasi-Mumbai flight) 5292 में सवार एक महिला ने सीट बदलने को लेकर केबिन क्रू के साथ अभद्रता की. महिला ने फ्लाइट स्टाफ के साथ गाली-गलौज भी की. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
इंडिगो फ्लाइट में महिला ने किया हंगामा. (Representational image) इंडिगो फ्लाइट में महिला ने किया हंगामा. (Representational image)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट (IndiGo Varanasi-Mumbai flight) में एक महिला यात्री ने केबिन क्रू के साथ अभद्रता (misbehaving with cabin crew) करते हुए गाली गलौज की. महिला को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह शांत नहीं हुई. महिला के व्यवहार से फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई. मुंबई में लैंडिंग के बाद महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना सोमवार की है. 175 यात्रियों वाली फ्लाइट ने वाराणसी से 29 मिनट की देरी से उड़ान भरी थी. विमान में सीट 9 पर बैठी महिला ने केबिन क्रू से सीट बदलने के लिए कहा. जब क्रू ने महिला से सीट 15 पर जाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में अफरा-तफरी, इमरजेंसी गेट से कूदने लगे यात्री, टॉयलेट में लिखा था बम!

इसके करीब 15 मिनट बाद महिला टॉयलेट गई और वापस लौटी तो क्रू के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज करने लगी. क्रू के सदस्यों (cabin crew members) ने शुरू में महिला की बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन वह लगातार चिल्लाती रही. केबिन क्रू के साथ-साथ कुछ अन्य यात्रियों को महिला की अभद्र व्यवहार से परेशानी हुई. 

Advertisement

इसके बाद जब फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गई तो विमान में अभद्रता करने वाली महिला को सहार पुलिस को सौंप दिया गया. केबिन क्रू के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ आईपीसी और विमान नियमों के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement