बीजेपी के मंत्री बोले- नेहरू के 15 अगस्त 1947 के भाषण के चलते बिगड़ी है इकोनॉमी, बढ़ी है महंगाई!

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस देश की अर्थव्यवस्था को कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो इसका सारा क्रेडिट नेहरू परिवार को जाता है.

Advertisement
बीजेपी नेता विश्वास सारंग का विवादित बयान बीजेपी नेता विश्वास सारंग का विवादित बयान

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST
  • महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार- विश्वास सारंग
  • बयान पर बवाल, विपक्ष का निशाना
  • कांग्रेस ने लिया आड़े हाथों

बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को एक विवादित बयान दे दिया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के लिए प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को जिम्मेदार बता दिया.

महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार- विश्वास सारंग

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इस देश की अर्थव्यवस्था को कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो इसका सारा क्रेडिट नेहरू परिवार को जाता है. महंगाई एक-दो दिन में नहीं बढ़ती, अर्थव्यवस्था की नींव एक-दो दिन में नहीं रखी जाती. 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से जवाहरलाल नेहरु ने जो भाषण दिया था उसकी वजह से इस देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है'.

Advertisement

बयान पर बवाल, विपक्ष का निशाना

विश्वास सारंग की तरफ से इससे पहले भी नेहरू को लेकर विवादित बयान दिए गए हैं. उन्होंने कई मौकों पर जवाहर लाल नेहरू का जिक्र भी किया है और कई विफलताओं के लिए उन पर ठीकरा फोड़ा है. लेकिन इस बार जब महंगाई पर उन्होंने ये बयान दिया है तो सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने कहा है कि आप लोग जैसे मंदबुद्धि को धरती पे लाने की गलती भी नेहरू जी ने ही किया था!! कैसे कैसे मंदबुद्धि वाले नेता राज कर रहे है हमारे देश की जनता पर?

कांग्रेस ने लिया आड़े हाथों

मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने भी मंत्री के बयान पर चुटकी ली है और सीएम शिवराज सिंह चौहान के चयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एमपी कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में बढ़ती महंगाई व अर्थव्यवस्था के लिये नेहरू जी का 15 अगस्त 1947 का लाल क़िले पर दिया भाषण ज़िम्मेदार…? कैसों- कैसों को दिया है, ऐसे वैसों को मिला है…? शिवराज जी के मंत्रीमंडल के एक और होनहार मंत्री…?

Advertisement

विवाद के बाद भी बयान पर कायम

अब इस विवाद पर आजतक ने सीधे विश्वास सारंग से बात की. उन्होंने अपने बयान पर कोई सफाई पेश नहीं की है और अभी भी उस पर कायम हैं. उन्होंने कहा है कि नेहरू जी ने गलत तरीके से औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया जबकि उस समय कृषि आधारित औद्योगिकरण की ज़रूरत थी क्योंकि आज भी हमारी 60% अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. अब मेरे बयान के बाद कांग्रेस नेताजों के पेट मे दर्द हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement