सोलन में कॉलेज की छात्रा के साथ रेप

आरोपी ने पूरी रात छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद सोलन के सुनसान इलाके में छोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू कर दी है. पीड़ित लडकी के पिता ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और और कड़ी सजा की मांग की है.

Advertisement
छात्रा के साथ रेप छात्रा के साथ रेप

लियाकत अली

  • शिमला,
  • 11 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

समूचे भारत में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून तो बनाये जा रहे है लेकिन वहशी दरिंदों पर उनका कोई असर नहीं दिख रहा है और हवस के दरिंदों की करतूतों से हिमाचल भी अछूता नहीं रहा है. ऐसा ही एक मामला सोलन में सामने आया, जहां एक छात्रा को बीती रात एक युवक ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अगवा कर एक निजी होटल में ले जाकर हवस का शिकार बनाया और सोलन के समीप सुनसान इलाके में गाड़ी से फेंक कर फरार हो गए.

Advertisement

पीड़ित लड़की ने अपने साथ हुए बलात्कार का मामला सोलन थाने में दर्ज करवाया. पीड़ित लडकी के पिता के अनुसार जब लड़की कॉलेज से घर आ रही थी तब उसी की कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र के सहयोग से सोची- समझी साजिश के तहत अन्य तीन युवक छात्रा को कुछ सुंघा कर जबरन गाड़ी में अगवा कर शहर से बाहर एक निजी होटल में ले गए और पूरी रात बलात्कार किया.

उधर पुलिस ने छात्रा के साथ हुए बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. सोलन जिला के एसपी रमेश छाज्टा ने कहा कि छात्रा का मेडिकल करवा दिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह छात्रा कुल्लू की रहने वाली है और सोलन में संस्कृत कोलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement