चचेरी बहन के किशोर प्रेमी को नशा देकर मार डाला, हाथ पैर बांधकर नहर में फेंका शव

दिल्ली में 18 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने रिश्ते के विवाद में हत्या कर दी. युवक को नशा देकर मारने के बाद शव मुनक नहर में फेंक दिया गया. एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल वाहन और हथियार बरामद कर लिए हैं.

Advertisement
चचेरी बहन के साथ रिलेशन पर भड़का दोस्त, कर दी किशोर की हत्या (Photo: Representational image) चचेरी बहन के साथ रिलेशन पर भड़का दोस्त, कर दी किशोर की हत्या (Photo: Representational image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां 18 साल के युवक की कथित तौर पर उसके ही दोस्तों ने रिश्ते के विवाद में हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का शव मुनक नहर से बरामद हुआ था, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सदर बाजार निवासी अंकित के रूप में हुई है. वह 18 नवंबर से गुलाबी बाग इलाके से लापता था. 22 नवंबर को पीसीआर कॉल के जरिए हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मुनक नहर में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. आउटर नॉर्थ दिल्ली के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि शव के हाथ और पैर जूते के फीते से बंधे हुए थे और गले में रूमाल मिला था. शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

मामले की जांच उस समय तेजी से आगे बढ़ी जब स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके से 23 वर्षीय आरोपी आशीष को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आशीष ने अंकित की हत्या की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी23 साल के विशाल धिलोड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह निजी विवाद था. आशीष, अंकित के अपनी चचेरी बहन के साथ कथित रिश्ते से नाराज था. उसने कई बार अंकित को बहन से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन जब वह नहीं माना तो दोनों आरोपियों ने साजिश रचकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

घटना वाले दिन आरोपियों ने अंकित को टिकरी कलां मेट्रो स्टेशन बुलाया. वहां से उसे स्कूटी पर गड्डा कॉलोनी स्थित एक मकान में ले जाया गया. पुलिस के अनुसार, वहां अंकित को नशा दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई. बाद में शव को सबूत मिटाने के इरादे से एक पिकअप वाहन में ले जाकर बावाना इलाके में मंदिर के पास मुनक नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल पिकअप वाहन और स्कूटी भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement