क्या उर्फी जावेद ने पहनी रस्सी से बनी ब्रा? एक डोरी पर टिकी!

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्फी पिंक कलर की रस्सी से बनी रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं. आपने अगर अब तक उर्फी का वीडियो नहीं देखा तो जल्दी से देख लीजिए...

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

उर्फी जावेद के बोल्ड और अतरंगी फैशन के फैंस दीवाने हैं. स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में उर्फी जावेद का किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है. उर्फी अब अपने फैशन के साथ पहले से भी ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने लगी हैं. एक्ट्रेस ने अब एक खास बिकिनी टॉप में अपना नया लुक शेयर किया है, जो फैंस को काफी इप्रेंस कर रहा है. 

क्या उर्फी ने पहनी रस्सी से बनी ब्रा?

Advertisement

उर्फी जावेद इन दिनों किसी रिजॉर्ट में छुट्टियां मना रही हैं. हॉलीडे का मौका हो और उर्फी जावेद नए लुक्स ट्राई ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उर्फी पिंक कलर की रस्सी से बनी रिवीलिंग ब्रा पहनी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो थोड़ा छोटा है. इसमें उर्फी का पूरा लुक तो नहीं दिख रहा है, लेकिन रस्सी से बनी हुई उनकी ब्रा देखी जा सकती है. 

एक डोरी पर टिकी है ब्रा?

हमें यकीन है कि आपने पहले कभी रस्सी से बनी इस तरह की अतरंगी ब्रा नहीं देखी होगी. आप अगर उर्फी की ब्रा को ध्यान से देखेंगे तो उनकी रस्सी से बनी ब्रा बीच में सिर्फ एक पतली डोरी से टिकी हुई है. ब्रा में कोई स्ट्रैप्स भी नहीं है. रस्सी से बनी उर्फी की ब्रा स्ट्रैप्लेस है, जो सिर्फ एक डोरी पर टिकी है. 

Advertisement

वैसे इतनी बोल्ड ब्रा उर्फी जावेद ही पहन सकती हैं. आखिर उर्फी न्यू फैशनिस्टा हैं. उर्फी ने पिंक ब्रा संग अपने मेकअप को भी खास रखा है. पिंक लिपस्टिक, काजल, मस्कारा और ब्लशर लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है. उर्फी इस लुक में डीवा लग रही हैं. कहना पड़ेगा उर्फी जावेद अपने हर लुक से फैंस को सरप्राइज कर देती हैं. आपको उर्फी का नया लुक कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement