2 साल की हुईं जय-माही की प्रिंसेस तारा, कपल ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे

माही ने बर्थडे सेलिब्रेशन की जो तस्वीर शेयर की है उसमें ये स्टार कपल अपनी बेटी के साथ नजर आ रहा है. नन्ही तारा अपना केक एन्जॉय करती दिख रही हैं और पीछे वॉल पर खूबसूरत डेकोरेशन भी हुई है. 

Advertisement
 जय भानुशाली और माही विज अपनी बेटी तारा के साथ जय भानुशाली और माही विज अपनी बेटी तारा के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • 2 साल की हुईं जय-माही की बेटी
  • कपल ने सेलिब्रेट किया बेटी का बर्थडे
  • इंटरनेट पर छाईं सेलिब्रेशन की तस्वीरें

टीवी एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज सबसे फेवरेट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. टीवी के इस पॉपुलर कपल ने अपनी बेटी तारा का रॉकिंग अंदाज में सेकेंड बर्थडे सेलिब्रेट किया. जय और माही दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर की हैं. 

बेटी के बर्थडे पर माही का स्पेशल नोट

Advertisement

माही ने अपनी बेटी तारा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर करते हुए बेटी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. माही ने नोट में अपनी बेटी को एक स्ट्रॉन्ग मां की स्ट्रॉन्ग गर्ल बताया है. माही ने यह भी लिखा है कि वो और जय तारा से कितना प्यार करते हैं और तारा चाहें कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाएं, लेकिन वो हमेशा उनकी एक लिटिल बेबी और लिटिल प्रिंसेस ही रहेंगी. 

माही ने बर्थडे सेलिब्रेशन की जो तस्वीर शेयर की है उसमें ये स्टार कपल अपनी बेटी के साथ नजर आ रहा है. नन्ही तारा अपना केक एन्जॉय करती दिख रही हैं और पीछे वॉल पर खूबसूरत डेकोरेशन भी हुई है. 

बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट शहनाज गिल की Unseen फोटो वायरल, स्कूल यूनिफॉर्म में दिखा क्यूट अंदाज 

Advertisement

जय ने शेयर किया बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो
वहीं, लिटिल तारा के पापा यानी जय भानुशाली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी प्रिंसेस की बर्थडे सेलिब्रेशन का स्पेशल वीडियो साझा किया है. वीडियो में जय और माही एक खूबसूरत लोकेशन पर अपनी बेटी का केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं.

 


माही ने शेयर की बेटी के जन्म की फोटो, डिलीवरी को बताया 'चैलेंजिंग 

2019 में हुआ था बेटी तारा का जन्म
बता दें कि जय और माही की शादी साल 2011 में हुई थी. दोनों ने सीक्रेट तरीके से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. जय और माही की बेटी तारा का जन्म साल 2019 में हुआ था.

बता दें कि तारा के अलावा जय और माही के दो और भी बच्चे हैं. जय और माही ने केयरटेकर के बच्चे को गोद लिए है. जय और माही दोनों से बहुत प्यार करते हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement