आपसी झगड़े के बाद इस टीवी एक्ट्रेस का पति हुआ गायब

टीवी शो 'स्वाभिमान' फेम एक्ट्रेस संगीता चौहान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. 

Advertisement
संगीता चौहान संगीता चौहान

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

सीरियल 'स्वाभिमान' से टीवी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस संगीता चौहान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि एक्ट्रेस के पति चिराग शाह घर से गायब हो गए हैं.

बता दें कि 'स्वाभिमान' शो फेम एक्ट्रेस संगीता चौहान के पति चिराग शाह एक डायरेक्टर हैं और हाल ही में उन्होंने फिल्म 'देख इंडियन सर्कस' का निर्देशन किया है.

Advertisement

बैनेट दोसांझ ने जीता राइजिंग स्टार का टाइटल

बताया जा रहा है कि दोनों का यह झगड़ा तलाक को लेकर हुआ है जिसने निर्देशक चिराग शाह को परेशान कर दिया था. संगीता चिराग से अपनी शादी को खत्म करना चाहती थीं और इसीलिए बढ़ती बहस के बाद से चिराग गुस्से में घर से निकल गए. गुरुवार को हुई इस बहस के बाद से चिराग अपने घर नहीं लौटे हैं. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक एक्ट्रेस संगीता चौहान ने मुंबई के बंगूर नगर थाने में अपने पति की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

ऋषि कपूर ने IPL के बहाने किया कपिल-सुनील की सुलह का प्रयास, सुनील ने जोड़े हाथ

इस बारे में जब चिराग के भाई चिंतन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी मां चिराग के गायब हो जाने से बेहद परेशान हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पुलिस की मदद से चिराग पता लगा लेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement