Rakhi Sawant ने उतारी पूनम पांडे की नकल, सड़क पर दिए 'Vulgar' पोज, भड़के यूजर्स बोले- तौबा-तौबा

राखी सावंत पब्लिक प्लेस में सड़क पर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की नकल उतारते हुए दिखीं. सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • राखी सावंत ने पूनम पांडे को किया कॉपी
  • राखी की हरकत पर भड़क रहे यूजर्स

ड्रामा क्वीन राखी सावंत का विवादों से गहरा नाता रहा है. राखी कई बार अपने बयानों को लेकिन कंट्रोवर्सी क्रिएट कर चुकी हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने पब्लिक प्लेस में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे देखकर लोग राखी पर काफी भड़क रहे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

राखी ने उतारी पूनम पांडे की नकल

आप सोच रहे होंगे कि राखी ने अब क्या कर दिया? आपको जानकर हैरानी होगी कि राखी पब्लिक प्लेस में सड़क पर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की नकल उतारते हुए दिखीं. सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत अपनी कार में बैठी हुई हैं और पैपराजी के कहने पर वो उन्हें कार में बैठे हुए ही सेंशुअस अंदाज में पोज देती हैं. राखी के सिजलिंग पोज देखकर पैपराजी मजाकिया अंदाज में उनसे कहते हैं- राखी जी पूनम पांडे वाला पोज. पैपराजी की इस डिमांड पर राखी सावंत जुबान निकालकर पूनम पांडे की नकल उतारने लगती हैं और बहुत ही बोल्ड एक्सप्रेशंस देती हैं.

Rakhi Sawant ने उर्फी जावेद को किया कॉपी? फ्रंट ओपन थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- उर्फी कम थी क्या जो... 

Rakhi Sawant को मिला नया प्यार, BF ने गिफ्ट में दी BMW कार, एक्ट्रेस बोलीं- ऊपर वाले ने छप्पड़ फाड़कर दिया 

राखी सावंत पर भड़के यूजर्स

सड़क पर राखी को यूं वल्गर पोज देता देखकर यूजर राखी सावंत पर भड़क रहे हैं और इस हरकत के लिए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने राखी सावंत की क्लास लगाते हुए कहा- हम अभी भी तुम्हारे नखरे तो झेल सकते हैं लेकिन ये चीपनेस नहीं. तुम्हारे जेस्चर काफी वल्गर हैं. सोसाइटी की एक जिम्मेदार महिला की तरह रहो. 

एक यूजर ने तो राखी के सेंशुअस पोज की तुलना उर्फी जावेद से कर दी है. यूजर ने लिखा- ये भी उर्फी को कॉपी कर रही है धीरे-धीरे. 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- तौबा-तौबा-तौबा सारी रात बर्बाद कर दी. 

एक अन्य यूजर ने लिखा- पांडे की बहन. 

 

अपने एक्सप्रेशंस और पूनम पांडे की नकल करने के साथ राखी सावंत अपनी रिवीलिंग ड्रेस को लेकर भी ट्रोल हो रही हैं. फ्रंट ओपन थाई- हाई स्लिट ड्रेस पहनने पर कई यूजर्स ने राखी सावंत की तुलना उर्फी से की है. यूजर्स का कहना है कि राखी भी उर्फी की तरह कपड़े पहनकर उनके जैसी बनने की कोशिश कर रही हैं. राखी की ट्रोलिंग पर आपकी क्या राय है, हमें जरूर बताएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement