राखी सावंत ने लगाई सड़क पर घूरने वाले शख्स की क्लास, वीडियो Viral

यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. कई यूजर्स राखी की बातों पर हंस रहे हैं तो कई उनकी बेबाकी को सराह रहे हैं. इस बातचीत में राखी सावंत ने टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पर्ल निर्दोष हैं और अगर भगवान भी आकर कहेंगे तब भी वह बात को नहीं मानेंगी कि पर्ल किसी का रेप कर सकते हैं.  

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट राखी सावंत अपनी बेबाकी और अजब-गजब अंदाज के लिए मशहूर हैं. राखी सावंत अक्सर बाहर घूमती नजर आती हैं और उनकी बातें सभी को हंसाकर लोटपोट करने लायक होती हैं. कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो जाती है. अब राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह किसी शख्स को भगा रही हैं. 

Advertisement

राखी ने शख्स को लगाई फटकार

इस वीडियो में राखी सावंत कार के पास खड़े होकर इंटरव्यू दे रही हैं. इतने में वहां गुजरने वाला एक शख्स उन्हें देखने खड़ा हो जाता है. यह बात राखी सावंत को पसंद नहीं आती और वह उसे डांट देती हैं. इस वीडियो में राखी कहती हैं, 'अंकल आप जाओ न.. मैं इंटरव्यू कर रही हूं. ऐसे क्यों देख रहे हो. लड़की नहीं देखी क्या अंकल? वो देखो एक्सीडेंट हो जाएगा. उधर देखो मुझे क्या देखते हो.'

नाक में नथ, हाथ में चूड़ा-कलीरें, सामने आई यामी गौतम की शादी से खूबसूरत तस्वीरें  

पर्ल वी पूरी को लेकर ये बोलीं राखी

यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. कई यूजर्स राखी की बातों पर हंस रहे हैं तो कई उनकी बेबाकी को सराह रहे हैं. इस बातचीत में राखी सावंत ने टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि पर्ल निर्दोष हैं और अगर भगवान भी आकर कहेंगे तब भी वह बात को नहीं मानेंगी कि पर्ल किसी का रेप कर सकते हैं.  

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट किया था. शो में उनकी अभिनव शुक्ला संग मस्ती काफी फैंस को पसंद आई थी. इसके अलावा राखी सावंत अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. उन्होंने कई बार खुलासा किया था कि उनकी शादी मजबूरी में हुई थी और उनका पति रितेश उन्हें पसंद नहीं करता.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement