चेहरे पर झुर्रियां, सफेद बाल, 80 साल की बूढ़ी बनीं Rakhi Sawant, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

राखी का बुढ़ापा इस तस्वीर में नजर आ रहा है. राखी की ये फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को राखी ने इंस्टा पर शेयर कर पूछा है- ये कौन है. राखी के इस पोस्ट पर जसलीन मथारू ने भी कमेंट किया है.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • 80 साल की बूढ़ी महिला बनीं राखी सावंत
  • राखी ने अपने नए लुक से सभी को चौंकाया
  • ड्रामा क्वीन हैं राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. राखी ने अब अपने नए लुक से लोगों को चौंका दिया है. राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे सफेद बाल, काला चश्मा, गालों में झुर्रियां और गले में पट्टा पहने नजर आ रही हैं.

राखी का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान, क्या आपने देखा ये लुक?
राखी का बुढ़ापा इस तस्वीर में नजर आ रहा है. राखी की ये फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को राखी ने इंस्टा पर शेयर कर पूछा है- ये कौन है. राखी के इस पोस्ट पर जसलीन मथारू ने भी कमेंट किया है. जसलीन ने लिखा- राखी तुम कभी ऐसी नहीं लगोगी जब तुम बूढ़ी होगी, तुम सेक्सी ही लगोगी. राखी सावंत का ये ट्रांसफॉर्मेशन देख उनके फैंस हक्के बक्के रह गए हैं.

Advertisement

आर्यन खान को ऋतिक रोशन का सपोर्ट, कंगना ने ट्वीट कर दिया जवाब
 

दूसरे एक पोस्ट में राखी ने दिखाया कि मेकअप के जरिए उन्होंने अपना ये लुक कैसे लिया. कोलाज फोटो में एक तस्वीर में राखी का मेकअप हो रहा है, दूसरे में राखी का फाइनल गेटअप दिखाई दे रहा है. इस फोटो के साथ राखी ने कैप्शन में लिखा- शुक्रिया रोहित भाई मुझे सोनी सब के शो बेगम बादशाह के लिए 80 साल की बूढ़ी महिला का लुक देने के लिए. राखी के इस लुक पर सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. वे राखी का ये मेकओवर देख इंप्रेस हुए.

जिस क्रूज Cordelia cruise ship पर आर्यन को NCB ने किया अरेस्ट, उसका टूर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें इंसाइड PHOTOS
 

राखी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे 80 साल की महिला के गेटअप में डांस कर रही हैं. राखी का ये वीडियो काफी फनी है. राखी का ये ट्रांसफॉर्मेशन आप 9 अक्टूबर को रात 7.30 बजे से 11 बजे तक सिर्फ सोनी सब टीवी पर देख सकेंगे. सोनी सब पर द बिग शनिवार में राखी सावंत और केतन माहौल में रंग जमाने आने वाले हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement