Rakhi Sawant का झूठ आया सामने, पति Ritesh हैं Bigg Boss 15 के कैमरामैन?

राखी सावंत और रितेश के रिश्ते को लेकर सभी के मन में एक शक है. वो इसलिये भी है, क्योंकि शादी के बाद से ही किसी ने राखी सावंत के पति की शक्ल नहीं देखी थी. न ही मीडिया में उनकी कोई तस्वीर आई. शो में राखी और रितेश की केमिस्ट्री देख कर नहीं लग रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं.

Advertisement
राखी रितेश राखी रितेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • क्या है राखी-रितेश के रिश्ते का सच?
  • बिग बॉस 15 के कैमरामैन हैं रितेश?

Bigg Boss 15: बिग बॉस हाउस में राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री के बाद घर में रोज एक नया तमाशा देखने को मिल रहा है. ड्रामा क्वीन राखी और उनके पति ने मिल कर BB हाउस में टू मच फन कर रखा है. कभी पति-पत्नी की जोड़ी लोगों को हंसाते दिखती है, तो कभी लड़ाई करते दिखती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इनके आने से शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा है. पर पता नहीं क्यों फिर भी लोग राखी और रितेश के रिश्ते पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. 

Advertisement

राखी के पति होने पर उठे सवाल  
हम सब जानते हैं कि राखी सावंत लाइमलाइट में रहने के लिये कुछ भी करती हैं. जब शो में वो रितेश को अपना पति बना कर लाईं, तो किसी को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ. यहां तक कि वीकेंड पर शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनसे रितेश के बारे में कंफर्म करते हुए पूछा कि क्या वो सच में राखी के पति हैं. या फिर वो शो में आने के लिये किराये का पति लाई ढूंढ कर लाई हैं. 

The Railway Men: Bhopal gas tragedy के दर्द को पर्दे पर लेकर आ रहे बाबिल खान, आर माधवन

बिग बॉस में कैमरामैन हैं रितेश 
शो में राखी और रितेश की केमिस्ट्री देख कर कहीं से नहीं लग रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी हैं. वहीं अब कहा जा रहा है कि रितेश राखी सावंत के पति नहीं, बल्कि बिग बॉस हाउस में काम करने वाले कैमरामैन हैं. हाल ही में 'द खबरी' के ट्विटर हैंडल पर रितेश को एक ट्वीट भी किया गया है. इस ट्वीट में लिखा है कि अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि राखी सावंत का पति रितेश बिग बॉस टीम का कैमरामैन है. 

Advertisement

व्हाइट बिकिनी में Ileana D'Cruz का सिजलिंग लुक, बीच पर चिल करती आईं नजर

राखी सावंत और रितेश के रिश्ते को लेकर सभी के मन में एक शक है. वो इसलिये भी है, क्योंकि शादी के बाद से ही किसी ने राखी सावंत के पति की शक्ल नहीं देखी थी. न ही मीडिया में उनकी कोई तस्वीर आई. पिछले साल जब राखी सावंत बिग बॉस हाउस में आईं, तो भी उनके पति किसी के सामने नहीं आये. अब अचानक शो में रितेश राखी के पति बन कर आते हैं. इसके बाद कई कहानियां सुनाते हैं और सोचते हैं कि सब यकीन कर लेंगे कि वो उनके पति हैं, जो कोई भी मानने को तैयार नहीं है. 

वैसे ये बिग बॉस हाउस है. यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. 

[11:41 AM, 11/28/2021] Akanksha Tiwari: 3. मौनी रॉय [12:31 PM, 11/28/2021] Akanksha Tiwari:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement