एक्ट्रेस माहिका का खुलासा- पोर्न स्टार संग दोस्ती पड़ी भारी, मुझे भी समझा गया सेक्स वर्कर

माहिका का कहना है कि सेक्स वर्कर्स के साथ लोग अच्छे से बिहेव नहीं करते हैं. उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि उन्हें लेकर अवेयरनेस क्रिएट की जाए और लोग उनकी इज्जत करें. 

Advertisement
माहिका शर्मा माहिका शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

एक्ट्रेस माहिका शर्मा बेबाक हैं और अपनी बातों को मुखर होकर सामने रखती हैं. 2 जून को इंटरनेशनल सेक्स वर्कर्स डे के दिन माहिका ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. माहिका ने बताया कि कैसे एडल्ड स्टार डैनी डी संग उनकी दोस्ती के चलते उन्हें भी सेक्स वर्कर्स समझ लिया गया था.

जब माहिका को समझा जाने लगा था सेक्स वर्कर
माहिका ने बताया कि जब मेरी डैनी डी  के साथ फ्रेंडशिप वायरल हुई तो मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. वे कहती हैं- वो मेरी जिंदगी का चैलेंजिंग फेज था. क्योंकि मेरी डैनी से दोस्ती थी इसलिए लोग मुझे भी सेक्स वर्कर्स समझ लेते थे. बिना रियलिटी को जाने मेरे साथ भेदभाव और मारपीट करते. समाज के लिए किसी भी लड़की का अपमान करना आसान है.

Advertisement

पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ मिसकैरेज, तब भी करण करते थे मारपीट, बोलीं निशा
 

मेरे जीवन में बहुत कुछ चल रहा था, इसके बावजूद मैं मजबूत रही. इस दौरान मैं ये तुलना कर पाई कि सेक्स वर्कर की जिंदगी कितनी दुखभरी होती होगी, उन्हें जीने के लिए कितना सर्वाइव करना पड़ता होगा. इसके बाद मैंने सेक्स वर्कर्स के लिए जागरुकता फैलाने और उनकी भलाई के लिए काम करने का फैसला किया. माहिका का कहना है कि सेक्स वर्कर्स के साथ लोग अच्छे से बिहेव नहीं करते हैं. उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि उन्हें लेकर अवेयरनेस क्रिएट की जाए और लोग उनकी इज्जत करें. 

जब नरगिस को लगा गे है उनका बेटा संजय दत्त, बहन ने सुनाया किस्सा
 

माहिका बोलीं- मैं चाहती हूं कि प्रोस्टीट्यूट खत्म हो जाए. हम सभी को उन महिलाओं को इस दलदल से बाहर निकालना चाहिए. माहिका शर्मा कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वे रामायण, तू मेरे अगल बगल और F.I.R जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement