सीरियल कसौटी जिंदगी की में मोहिनी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस शुभवी चोकसी करना चाहती है यंग किरदार. लेकिन उनके लिए मुश्किल हो रहा है अपनी सासूमां वाली इमेज को तोड़ना.
यंग रोल करना चाहती हैं शुभवी
आजतक से एक्सक्लूसिब बातचीत में शुभवी ने बताया, जब भी कोई मुझे मिलता है वो यही कहता है कि आप कितने यंग हो. लोगों को पता नहीं है कि मैं रियल में कैसी लगती हूं. मुझे कुछ ऑफर्स भी आए थे जहां मुझे 25 साल के बच्चे की मां का रोल करना है. लेकिन मुझे सेम रोल नहीं करना. जब मैं उन्हें मेरी रीसेंट पिक्स भेजती हूं तो वो कहते हैं आप कितनी यंग हो.
सासूमां वाली इमेज तोड़ने में समय लगेगा मुझे. मुझे लगता है कि मुझे कामयाबी मिलेगी जब मुझे मेरे उम्र के रोल मिलेंगे ना कि सासूमां या मां टाइप्स रोल. कसौटी ने मुझे बहुत कुछ दिया है . मैं अभी वेब सीरीज और फिल्म्स में काम कर रही हूं और मुझे उम्मीद है जो मैं जो काम करूं उसमें लोग मुझे स्वीकार करें.”
5 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ मिसकैरेज, तब भी करण करते थे मारपीट, बोलीं निशा
,शुभवी वेब सीरीज में भी काम करने की कोशिश कर रही है. लेकिन वहां न्यूड सीन्स होते हैं. तो शुभवी न्यूडिटी को लेकर कितनी सहमत है इसपर उन्होंने कहा, न्यूडिटी पर मैं यही कहूंगी कि वो एक इंडिविजुअल पर निर्भर करता है कि उसे किस हद तक लिबर्टी देनी है, बहुत बार ऐसा हुआ है कि मैंने भी ऐसे सीन्स देखे लेकिन मुझे उस वक्त लगा कि उसकी कोई ज़रूरत नही थी उस प्रोजेक्ट में, सब निर्भर करता है कि आप कैमरे पर ऐसे सीन्स देने में कितने सहज हो. पर्सनली मुझे इन चीजों को अपनाने में और समझने में समय लगेगा.”
क्या कभी शादी करेंगे तुषार कपूर? सरोगेसी के जरिए पिता बने थे एक्टर
आगे शुभवी ने कहा “मुझे मेरे उम्र के रोल प्ले करने हैं अब , मैं जैसी हूं रियल लाइफ में वैसा दिखना है ऑन स्क्रीन, मुझे ऐसा लगता है कि स्टीरियोटाइप तोड़ने में बहुत टाइम लगता है और वो इतना आसान नहीं है और तब जब आप एक आइकॉनिक किरदार प्ले करते हो. टीवी पर जैसे कि मेरा किरदार मोहिनी बासु का कसौटी में था, मुझे हर किरदार करना है, बहुत से रोल हैं जो मैंने किए ही नहीं हैं. मैंने अब तक नेगटिव रोल ही किए हैं, मैंने स्टंट वाले रोल, कॉमेडी हो ये सब नहीं किए हैं. मुझे कैमरे पर ये करने का मौका ही नहीं मिला है , मुझे फैन्स को मेरे सब शेड्स दिखाने हैं.”