बेटी को एडल्ट टॉय दूंगी, बोलकर फंसी एक्ट्रेस, झेलनी पड़ी ट्रोलिंग, बोली- रातों की नींद...

एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपनी बेटी को 16वें जन्मदिन पर एडल्ट टॉय गिफ्ट देने की बात पर हुई ट्रोलिंग और बैकलैश के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस वजह से वो कई रातें सो नहीं पाईं और डिप्रेशन में चली गईं.

Advertisement
गौतमी कपूर ने झेला डिप्रेशन (PHOTO: Instagram @gautamikapoor) गौतमी कपूर ने झेला डिप्रेशन (PHOTO: Instagram @gautamikapoor)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

एक्ट्रेस गौतमी कपूर को अपनी बेटी के साथ इंटिमेसी पर खुलकर बात करने की वजह से काफी ट्रोलिंग झेड़नी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी को 16वें बर्थडे पर एडल्ट टॉय गिफ्ट देना चाहती हैं. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है और खुलासा किया कि इस वजह से उनकी कई रातें ऐसी गुजरीं, जब उन्हें नींद नहीं आई.

Advertisement

ट्रोलिंग पर बोलीं गौतमी 
न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने उस इंटेंस बैकलैश को याद किया, जब उन्होंने अपनी बेटी को 16 साल की होने पर एडल्ट टॉय देने की इच्छा जताई थी. गौतमी ने कहा- ये बात बिल्कुल अचानक हो गया. जब मैंने वो पॉडकास्ट किया था, वो तो चार-पांच महीने पहले की बात है. लेकिन कुछ महीनों बाद ये इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी बन गई, पता नहीं क्यों.

आगे वो कहती हैं कि मैंने कोई जनरल कमेंट नहीं किया था और ना ही कहा कि हर मां को ऐसा करना चाहिए. वो उस दिन की बातचीत थी. मैंने अपनी बेटी के बारे में अपनी पर्सनल बात कही थी, जो मेरी उससे रिलेशनशिप है, तो उसे मैं जस्टिफाई क्यों करूंगी? राम और मैं दोनों ही अपने बच्चों से बहुत ओपन रिलेशनशिप रखते हैं, कुछ को ये पसंद आएगा, कुछ को बुरा लगेगा. वो उनका ओपिनियन है और मैं किसी को जज नहीं करती. 

Advertisement

उड़ी रातों की नींद 
गौतमी ने बताया कि उन्हें इतना ट्रोल किया कि उनकी रातों की नींद उड़ गई थी. वो बताती हैं- सच कहूं तो मैं डिप्रेशन वाले मोड में चली गई थी, क्योंकि जब मैं अपना इंस्टाग्राम फीड देखती थी, तो यकीन नहीं होता कि लोग किसी औरत को... किसी इंसान को ऐसे कमेंट्स लिखते हैं. मुझे नींद नहीं आती थी. मैंने लगभग एक महीने के लिए इंस्टाग्राम से गायब हो गई थी. 

एक्ट्रेस कहती हैं कि उस मुश्किल वक्त में उन्हें उनकी बेटी ने सपोर्ट किया. उन्होंने माना कि वो कन्फ्यूज थीं कि जवाब दें या कुछ बोलें. लेकिन उनकी बेटी ने कहा, चिल करो मॉम, लोग एक दिन बात करेंगे फिर भूल जाएंगे, इसे छोड़ दो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement