BB15 Written Update, 12 November: उमर रियाज-प्रतीक सहजपाल में लड़ाई, VIP जोन की वजह से दोस्तों में दरार

पंजाबी सिंगर अफसाना खान एविक्ट हो गई हैं. वीआईपी जोन की वजह से घरवालों के बीच दरार पैदा होने लगी है. निशांत भट्ट से शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल नाराज हैं. उधर, किचन ड्यूटी को लेकर घरवाले 1 महीने बाद भी लड़ रहे हैं. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाइलाइट्स के बारे में...

Advertisement
उमर रियाज-प्रतीक सहजपाल उमर रियाज-प्रतीक सहजपाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST
  • उमर-प्रतीक में हुई बहसबाजी
  • निशांत-प्रतीक की दोस्ती में आई दरार
  • अफसाना खान हुईं एविक्ट

बिग बॉस में एक बार फिर वीकेंड का वार से पहले कंटेस्टेंट गेम से बाहर हुआ है. पंजाबी सिंगर अफसाना खान एविक्ट हो गई हैं. वीआईपी जोन की वजह से घरवालों के बीच दरार पैदा होने लगी है. निशांत भट्ट से शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल नाराज हैं. उधर, किचन ड्यूटी को लेकर घरवाले 1 महीने बाद भी लड़ रहे हैं. जानते हैं बीते एपिसोड के बड़े हाइलाइट्स के बारे में...

Advertisement

बेघर हुईं अफसाना खान

शो में खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के बाद बिग बॉस ने अफसाना खान को एविक्ट किया था. लेकिन अफसाना जिद पर अड़ी रहीं कि वो घर शमिता या राजीव में से किसी एक को लेकर जाएंगीं. अफसाना कंफेशन रूम से जाने का नाम नहीं ले रही थीं. आखिर में बिग बॉस ने अफसाना की उनके बॉयफ्रेंड सांझ से फोन पर बात कराई. सांझ के काफी समझाने के बाद अफसाना खान शो छोड़ने को तैयार हुईं.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: विक्की-कटरीना की शादी के लिए गाड़ियों की एडवांस बुकिंग, फिल्म-टीवी क्रू को रही दिक्कत!
 

निशांत से नाराज हुए शमिता-प्रतीक

निशांत भट्ट वीआईपी जोन के जबसे मेंबर बने हैं प्रतीक और उनके बीच मनमुटाव देखने को मिल रहा है. टास्क बदलते मौसम में निशांत के फैसले से प्रतीक और शमिता नाराज हैं. दोनों को लगता है कि निशांत वीआईपी जोन में जाकर उनके खिलाफ खेल रहे हैं. वे अपने दोस्तों को फेवर नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

उमर-प्रतीक के बीच हुई लड़ाई

किचन में बर्तन धोने की ड्यूटी को लेकर उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल में लड़ाई होती है. उमर कहते हैं कि लंच और डिनर के बर्तन एकसाथ धुलेंगे. इससे प्रतीक मना करते हैं. दोनों झगड़े के दौरान फिजिकल होते हैं. उमर जिस तरह से प्रतीक को मुंहतोड़ जवाब देते हैं वो देख करण कुंद्रा और तेजस्वी काफी प्राउड फील करते हैं.

Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!
 

राजीव-उमर-करण का नाइट डांस

रात के वक्त वॉशरूम एरिया में करण कुंद्रा, उमर रियाज और राजीव अदातिया डांस करते हैं. तेजस्वी वॉशरूम में कपड़े ट्राई करती हैं. करण-उमर बाहर तेजस्वी को उनके कपड़े सलेक्ट कराने के लिए खड़े होते हैं. इस दौरान वे दोनों अपना टाइमपास करने और सर्दी भगाने के लिए डांस करते हैं. बाद में राजीव भी दोनों को ज्वॉइन करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement