Bigg Boss 15, 5 Dec 2021 Written Updates: सारा अली खान ने सलमान संग 'चका चक' गाने पर किया डांस, शमिता को पड़ी फटकार

Bigg Boss 15, 5 Dec 2021 Written Updates: सलमान खान के सामने ही कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. अभिजीत ने जहां शमिता शेट्टी को पैरों की जूती कहा, तो वहीं शमिता भी अभिजीत पर अपनी भड़ास निकालती दिखीं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement
सारा अली खान और सलमान खान सारा अली खान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स हुए एग्रेसिव
  • सारा ने शो में खूब मचाया धमाल
  • सलमान ने शमिता को लगाई फटकार

बिग बॉस के फैंस को पूरे हफ्ते के बाद वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार वीकेंड का वार इस सीजन का अब तक का सबसे धमाकेदार एपिसोड रहा. सलमान खान के सामने ही कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए. अभिजीत ने जहां शमिता शेट्टी को पैरों की जूती कहा, तो वहीं शमिता भी अभिजीत पर अपनी भड़ास निकालती दिखीं. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ. 

Advertisement

- अभिजीत ने शमिता को कहा पैर की जूती
एक टास्क के दौरान रश्मि देसाई अभिजीत पर भद्दी भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाती हैं. रश्मि बताती हैं कि अभिजीत ने शमिता को पैर की जूती कहा है. यह सुनकर शमिता अभिजीत पर भड़क जाती हैं और अभिजीत गुस्से में सलमान के सामने शमिता को कहते हैं कि- ऐसी लड़कियों को मैं पैर की जूती में रखता हूं. 

- अभिजीत पर फूटा शमिता का गुस्सा 
अभिजीत की बातें सुनकर शमिता शेट्टी बेहद गुस्सा हो जाती हैं और वो सलमान के सामने ही अभिजीत पर चिल्लाने लगती हैं. शमिता गुस्से में अभिजीत से कहती हैं- कौन है तू, कहां से आया है और देखते ही देखते पूरा माहोल काफी इंटेंस हो जाता है. 


शादी से पहले katrina kaif की लेटेस्ट फोटोज, Paparazzi को किया वेव, मुस्कुराती आईं नजर 

Advertisement

पिंक गाउन में Hina Khan का जलवा, फोटोज में दिखा स्टनिंग लुक 

- सलमान ने शमिता को लगाई फटकार
इस पूरे मामले में सलमान खान शमिता शेट्टी को गलत बताते हैं और उन्हें जमकर फटकार लगाते हैं. सलमान कहते हैं कि अभिजीत ने लड़ाई में गाली उन्हें नहीं दी थी. सलमान की फटकार सुनकर शमिता रोने लगती हैं और घर जाने की बात करती हैं. 

- सारा ने सलमान संग की मस्ती
सारा अली खान बीते दिन के एपिसोड में अपनी फिल्म अतरंगी रे को प्रमोट करने पहुंचीं. सारा ने यहां आकर सलमान खान संग अपनी फिल्म के चका चक गाने पर डांस करने से लेकर एक्टर संग नॉक-नॉक गेम भी खेला. सारा और सलमान ने अपनी मस्ती-मजाक से खूब समा बांधा. 

- सारा ने घरवालों से कराए टास्क
सारा अली खान ने बिग बॉस 15 के घर में भी एंट्री की. यहां आकर सारा ने सभी घरवालों से खूब मजेदार टास्क करवाए. सारा ने पहले राखी और तेजस्वी से डांस करवाया और फिर सभी कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग टास्क दिए. सारा के आने से घर में नई जान पड़ती दिखी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement