scorecardresearch
 

ट्विटर पर ट्रेन्ड हुआ Diljit Dosanjh का बर्थडे, फैंस बोले- ट्विटर भी आपका दीवाना लगदा

दिलजीत ने ट्विटर पर छाए अपने बर्थडे के टॉपिक का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है और साथ में अपना मजेदार रिएक्शन भी दिया है. दिलजीत ने लिखा- ट्विटर वालेयों मैंनू पता तुसी मेरा बहुत तेह मूह करदे हों....पर रोज ही मेरा बर्थडे यार. लव जू ट्विटर...पर बाल मीठा वी सेहत ले चंगा नी..अवी शुगर कराओगे मैंनू. जान देदो यार. इसके साथ दिलजीत ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ
दिलजीत दोसांझ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विटर पर छाया दिलजीत दोसांझ का बर्थडे
  • सिंगर ने दिया एपिक रिएक्शन
  • फैंस ने लिए दिलजीत की पोस्ट पर मजे

फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्टर के सॉन्ग आते ही हिट हो जाते हैं. दिलजीत दोसांझ का नाम अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया रहता है. लेकिन इस बार सिंगर खास वजह से ट्विटर पर चर्चा बटोर रहे हैं. 

दरअसल, ट्विटर पर आज ‘It’s Diljit Dosanjh's Birthday' चल रहा है. लेकिन दिलजीत का बर्थडे दिसंबर में नहीं बल्कि जवनरी में होता है. दिलजीत ने ट्विटर पर चल रहे अपने बर्थडे पर एक फनी रिएक्शन दिया है. 

दिलजीत ने ट्विटर वाले बर्थडे पर किया रिएक्ट

दिलजीत ने ट्विटर पर छाए अपने बर्थडे के टॉपिक का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर किया है और साथ में अपना मजेदार रिएक्शन भी दिया है. दिलजीत ने लिखा- ट्विटर वालेयों मैंनू पता तुसी मेरा बहुत तेह मूह करदे हों....पर रोज ही मेरा बर्थडे यार. लव जू ट्विटर...पर बाल मीठा वी सेहत ले चंगा नी..अवी शुगर कराओगे मैंनू. जान देदो यार. इसके साथ दिलजीत ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई हैं. 

 

दिलजीत के पोस्ट पर फैंस ने लिए मजे
दिलजीत दोसांझ के उनकी बर्थडे को लेकर पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट करके खूब मजे ले रहे हैं. कोई दिलजीत को बर्थडे विश कर रहा है तो कोई उनसे पार्टी मांग रहा है. 

Advertisement

एक यूजर ने पंजाबी भाषा में दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट करके कहा कि उनका बर्थडे क्वाटर्ली सेलिब्रेट कर लेते हैं. यूजर ने आगे लिखा कि ट्विटर भी उनक दीवाना लगता है. एक महीने में 4 बार सेलिब्रेट करता है. 

यहां देखिए यूजर कैसे मजे ले रहे हैं-

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement