Advertisement

टीवी

कौन जीतेगा BB OTT? शो से बाहर हुए कंटेस्टेंट करण नाथ ने ये कहा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग हो रहा है. शो सभी का फेवरेट बनता जा रहा है और कंटेस्टेंट भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इस हफ्ते शो से करण नाथ और रिद्धिमा पंडित बाहर हो गए हैं. करण और रिद्धिमा का शो से बाहर होना फैंस के लिए बेहद शॉकिंग था. 

  • 2/8

शो से आउट होने के बाद BollywoodLife को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि उनके हिसाब से कौन इस शो को जीत सकता है. करण ने कहा, "वही, जो सबसे ज्यादा लड़ाइयां करेगा और दिखाई देगा और वो प्रतीक सहजपाल हैं. वो गेम को बहुत स्मार्ट तरीके से खेल रहे हैं और शो भी जीत सकते हैं."
 

  • 3/8

करण ने आगे कहा, "प्रतीक वहीं कर रहे हैं, जो ऑडियंस देखना चाहती है और यही वजह है कि उसे ऑडियंस का इतना प्यार मिल रहा है. वो शो जीत सकते हैं."

Advertisement
  • 4/8

करण ने यह भी बताया कि घर में कौन सबसे गंदा गेम खेल रहा है. करण ने कहा, "डर्टिएस्ट प्लेयर निशांत भट्ट हैं. वो बहुत पॉलिटिक्स के साथ गेम खेल रहे हैं. वो घर के शकुनी मामा है. सारी प्लानिंग वही करते हैं."
 

  • 5/8

शो की कनेक्शन थीम पर बात करते हुए करण ने कहा, "शमिता शेट्टी और राकेश बापट सबसे सुलझे हुए कंटेस्टेंट्स हैं. उनका बॉन्ड भी काफी अमेजिंग है. जब एक दूसरे को सपोर्ट करने की बात आती है तो राकेश और शमिता एक दूसरे का साथ देते हैं."
 

  • 6/8

करण ने आगे कहा, "राकेश और शमिता की दोस्ती लाइमलाइट में बनी हुई है. घरवाले उन्हें छेड़ते भी हैं."
 

Advertisement
  • 7/8

करण ने आगे बताया, "हाल ही में राकेश ने शमिता को उनके माथे पर किस करते हुए जगाया था. वो दोनों एक अच्छे नोट पर अपने दिन की शुरुआत करते हैं."

  • 8/8

फोटो क्रेडिट- करण नाथ इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement