Advertisement

टीवी

रेड लिपस्टिक- आंखों में लेंस, ब्लू ब्रालेट में Urfi Javed का स्टनिंग लुक, नोज रिंग पहनकर लग रहीं 'जहर'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • 1/8

लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना है तो बस फैशन डीवा उर्फी जावेद को फॉलो कर लीजिए. यकीन मानिए उर्फी का इंस्टाग्राम हैंडल फॉलो करके आप नए-नए सुपर सिजलिंग लुक्स क्रिएट करना सीख जाएंगी. अपने बोल्ड और अरतंगी लुक से फैंस को हैरान करने वाली उर्फी एक बार फिर अपना नया लुक लेकर आ गई हैं और इस बार भी उनका स्टाइल काफी ग्लैमरस है. 

  • 2/8

फैंस संग हर रोज नए लुक्स शेयर करने की प्रथा को कायम रखते हुए उर्फी ने अपनी नई तस्वीरें साझा कर दी हैं. उर्फी के नए लुक की जितनी भी तारीफ करें वो कम ही लगेगी. 
 

  • 3/8

उर्फी नए फोटोज में अनबटन पैंट और ब्लू ब्रालेट में स्टनिंग लग रही हैं. ब्रालेट के साथ उर्फी ने ब्लेजर भी कैरी किया है. हालांकि, ब्लेजर को उर्फी ने शोल्डर से नीचे करके स्टाइल में पहना हुआ है. 
 

Advertisement
  • 4/8

उर्फी के इस लुक में सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव उनका मेकअप है. ज्यादातर न्यूड मेकअप में दिखने वाली उर्फी इस बार रेड लिपस्टिक में कहर ढा रही हैं. 
 

  • 5/8

डार्क रेड लिपस्टिक को फ्लॉन्ट करती हुई उर्फी की जरा खूबसूरत आंखों पर भी नजर डाल जीजिए. एक्ट्रेस ने लेंस लगाकर अपनी आंखों को खास लुक दिया है. इसी के साथ मस्कारे का इंटेंस कोट उर्फी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. 

  • 6/8

उर्फी का हेयर स्टाइल भी काफी ग्लैमरस है. एक्ट्रेस ने इस बार अपने बालों को कर्ली लुक दिया है, जो उनपर परफेक्टली सूट कर रहा है. 
 

Advertisement
  • 7/8

उर्फी के सुपर गॉर्जियस लुक को उनकी नोज रिंग ने और भी ज्यादा स्टनिंग बना दिया है. उर्फी इस लुक में वाकई 'जहर' लग रही हैं. 
 

  • 8/8

महज 1 घंटे के अंदर एक्ट्रेस की तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस उर्फी के इस लुक से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं, खासकर उनकी नोज रिंग से. एक यूजर ने लिखा- नाक वाला रिंग सुपर लुक दे रहा है. एक दूसरे यूजर ने लिखा-Woww❤️❤️. एक अन्य यूजर ने Beautiful ❤🥀 लिखकर उर्फी की तारीफ की है. हम तो यही कहेंगे कि उर्फी आप सच में छा गई हैं. 

 

(Photo Credit- Urfi Javed Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement