Advertisement

टीवी

जब उम्र का फासला भूल, छोटे पर्दे पर एक्टर्स ने किया रोमांस, चर्चा में रहीं ये जोड़ि‍यां

aajtak.in
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/6

टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शो भाबीजी घर में नजर आने वाली हैं. उनकी एंट्री को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. नेहा पेंडसे (36) इस शो में अपने से 20 साल बड़े आस‍िफ शेख (56) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. टीवी पर पहले भी लीड पेयर में बड़ा एज गैप देखा गया.

  • 2/6

प्राची देसाई और राम कपूर
प्राची देसाई (32) और राम कपूर (47) के बीच 15 साल का गैप है. दोनों शो कसम से में नजर आए थे. एकता कपूर के इस शो को काफी पसंद किया गया था. राम और प्राची की केमिस्ट्री की भी खूब चर्चा हुई थी.

  • 3/6


आयशा काजी और रोनित रॉय
आयशा काजी (29) और रोनित रॉय (55) शो बंदिनी में दिखे थे. दोनों में 26 साल का एज गैप है. शो की कहानी गुजरात के एक गांव की थी. सीरियल को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. स्टोरीलाइन की वजह से शो चर्चा में रहा था.
 

Advertisement
  • 4/6


स्मृति कालरा और संजय कपूर 
स्मृति कालरा (33) और संजय कपूर (55) 22 साल का गैप है. दोनों शो दिल संभल जा जरा में दिखे थे. शो 2017 में शुरू हुआ था और 2018 में ही ऑफ एयर हो गया था.
 

  • 5/6

कृतिका कामरा और मोहनीष बहल 

कृतिका कामरा (32) और मोहनीश बहल (59) की जोड़ी शो कुछ तो लोग कहेंगे में दिखी थी. दोनों में 27 का एज डिफरेंस हैं. शो की कहानी में एक इंटर्न डॉक्टर अपने सीनियर डॉक्टर के प्यार में पड़ जाती हैं.  

  • 6/6

अशनूर कौर और सौरभ जैन 

अशनूर कौर (16) और सौरभ जैन (35) में 19 साल का अंतर है. अशनूर शो पटियाला बेब्स में अपने से 19 साल बड़े एक्टर सौरभ जैन संग रोमांस करती दिखी थीं. अशनूर और सौरभ की केमिस्ट्री खूब चर्चा में रही थीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement