Advertisement

टीवी

कौन हैं Disha Parmar? जिसके साथ सात फेरे लेने जा रहे बिग बॉस कंटेस्टेंट Rahul Vaidya

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/8

सिंगर राहुल वैद्य शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो अपनी लेडी लव दिशा परमार के साथ 16 जुलाई को सात फेरे लेंगे. राहुल वैद्य को बिग बॉस से खूब नेम-फेम मिला. यहीं से उन्होंने दिशा को प्रपोज भी किया था. दिशा के साथ राहुल की जोड़ी परफेक्ट मैच लगती है. आइए जानते हैं कि आखिर दिशा परमार कौन हैं.

  • 2/8

दिशा परमार टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2012 में शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा से अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में वो पंखुड़ी अवस्थी के रोल में थीं. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था.
 

  • 3/8

जब उन्होंने ये शो किया था तो वो 18 साल की थीं. शो में नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी खूब जमी. इस शो के साथ-साथ उन्होंने कमर्शियल भी किए.
 

Advertisement
  • 4/8

2014 में दिशा ने Box Cricket League में हिस्सा लिया. इसके अलावा वो कई शोज में गेस्ट अपीरियंस भी देती नजर आईं. वो बिग बॉस 14 में भी गेस्ट को तौर पर राहुल को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं.

  • 5/8

2017 में दिशा ने जीटीवी के शो वो अपना सा में लीड रोल निभाया. इसमें वो जाह्नवी/जिया के रोल में थीं. इस शो को भी काफी पसंद किया गया.  

  • 6/8


दिशा को राहुल के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है. याद तेरी और Madhanya दोनों ही म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में रहे थे. 

Advertisement
  • 7/8

अब जब से दिशा का रिलेशनशिप राहुल के साथ ऑफिशियल हुआ है, वो चर्चा में रहती हैं. राहुल संग उनकी केमिस्ट्री को फैंस पसंद करते हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है.

  • 8/8

फोटोज- दिशा परमार इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement