Advertisement

टीवी

सिद्धार्थ की मौत के बाद बिखरीं शहनाज गिल, ना ठीक से खा रहीं, ना सो रहीं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • 1/10

2 सितंबर को टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. एक्टर के आकस्मिक निधन से उनके परिजनों को गहरा धक्का लगा है. सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल उन्हें हमेशा के लिए खो देने के गम से उभर नहीं पा रही हैं. खबरों की मानें तो शहनाज ना ढंग से खा रही हैं और ना ही सो रही हैं. 

  • 2/10

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से शहनाज गिल का हाल बयां किया है. बताया है कि ''शहनाज गिल ढंग से सो नहीं रही हैं. वे पर्याप्त खाना भी नहीं ले रही हैं. शहनाज मुश्किल से ही किसी से बात कर रही हैं.''

  • 3/10


''इस हालत में शहनाज को बिल्कुल भी अकेला नहीं छोड़ा जा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला की मां इस मुश्किल घड़ी में शहनाज को अकेला नहीं छोड़ रही हैं. वे शहनाज को हिम्मत दे रही हैं.'' 

Advertisement
  • 4/10

शहनाज गिल को उनके भाई शहबाज भी हिम्मत दे रहे हैं. शहबाज सिद्धार्थ के निधन के बाद तुरंत ही अपनी बहन का ध्यान रखने और उसे मजबूती देने लिए मुंबई पहुंच गए थे. तभी से वे शहनाज के साथ हैं.

  • 5/10


दूसरी तरफ, जब सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने के लिए शहनाज गिल श्मशान घाट पहुंची थीं तो उनकी हालत को देख सभी का दिल भर आया था. बेसुख, रोती बिखलती हुई शहनाज अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं.

  • 6/10

शहनाज गिल की जिंदगी में सिद्धार्थ शुक्ला के चले जाने से जो खालीपन आया है, उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती. दोनों के बीच बेहद खास बॉन्ड था. मुंबई में वे दोनों अक्सर मिलते रहते थे. साथ में काम करते, हैंगआउट करते. मुंबई में सिद्धार्थ ही शहनाज का सहारा थे.
 

Advertisement
  • 7/10

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. इसी शो में दोनों की दोस्ती हुई और वे एक दूसरे के करीब आए. शहनाज और सिद्धार्थ घर में लड़ते झगड़ते, लेकिन हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहते थे.

  • 8/10


शहनाज गिल और सिद्धार्थ को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. लेकिन ऐसा कुछ हो पाता इससे पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. खबरें हैं कि सिडनाज ने सगाई कर ली थी.
 

  • 9/10


शहनाज गिल और सिद्धार्थ को लेकर ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों इस साल दिसंबर में शादी करने वाले थे. लेकिन ऐसा कुछ हो पाता इससे पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. खबरें हैं कि सिडनाज ने सगाई कर ली थी.
 

Advertisement
  • 10/10

सिद्धार्थ का निधन 2 सितंबर को हुआ. अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से सिद्धार्थ ने अंतिम सांस ली. रात को सोने के बाद वे अगली सुबह उठे नहीं. रात को सिद्धार्थ ने अपनी मां से बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी. फिर वे दवाई और पानी पीकर सो गए थे. उसके बाद से कभी वे उठे ही नहीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement