Advertisement

टीवी

दो बच्चों की फिट मॉम है 'शार्क' अमन गुप्ता की पत्नी, रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं प्रिया डागर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • 1/10

हमारा और आपका सबका फेवरेट शो 'शार्क टैंक इंडिया' अपने दूसरे सीजन के साथ हाजिर हो चुका है. पहले सीजन से ही टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़कर इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है. सिर्फ यही नहीं, शो में मौजूद जजेज भी कुछ कम सुर्खियों में नहीं हैं. प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ के चर्चे इनके दूर-दूर तक हैं. शार्क अमन गुप्ता के क्या कहने. यह boAt कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं. और करोड़ों के मालिक भी. 

  • 2/10

अमन केवल 39 साल के हैं और करियर में सातवें आसमान पर हैं. इतनी कम उम्र में अमन ने काफी कुछ अचीव कर लिया है. नाम, पैसा, शोहरत के अलावा अमन की एक खूबसूरत सी छोटी सी फैमिली भी है. 

  • 3/10

अमन गुप्ता की पत्नी का नाम प्रिया डागर है. इनकी दो बेटियां हैं. अदा गुप्ता और मिराया गुप्ता. सोशल मीडिया पर अक्सर ही अमन अपने परिवार संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं. 

Advertisement
  • 4/10

इनसे साफ तौर पर जाहिर होता है कि पत्नी प्रिया संग अमन कितनी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. यह भी नोटिस किया गया है कि अमन जब भी किसी टीवी शो या इवेंट का हिस्सा होते हैं तो उनकी पत्नी जरूर उनका साथ देने के लिए वहां मौजूद होती हैं. 

  • 5/10

अमन की पत्नी प्रिया भी इनसे कुछ कम नहीं. साल 2007 में प्रिया ने एनर्जी एंड रिसोर्सेज में पढ़ाई पूरी की. साल 2008 में अमन गुप्ता संग इन्होंने शादी रचाई. शादी के बाद प्रिया इलीनॉइ (यूएस का एक राज्य), नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने के लिए चली गईं. 

  • 6/10

साल 2011 में भारत वापस लौटीं. साल 2012 में दिल्ली के एक स्कूल में बतौर क्लाइमेट चेंज एंड सस्टेनेबिलिटी में रिसर्च असोसिएट काम करने लगीं. तीन साल बाद साल 2015 में प्रिया डागर नीदरलैंड के एम्बेसी में बतौर सीनियर पॉलिसी लीडर काम करने लगीं. 

Advertisement
  • 7/10

प्रिया डागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीब 19 हजार फॉलोअर्स रखने वाली प्रिया दो बच्चों की फिट मॉम हैं. स्टाइलिंग के मामले में कई एक्ट्रेसेस को यह टक्कर देती हैं. वन ऑफ शोल्डर ड्रेस के अलावा प्रिया डीप नेक ड्रेसेस और कभी-कभी पारंपरिक आउटफिट्स भी पहनना पसंद करती हैं. 

  • 8/10

प्रिया रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. छोटी बेटी के साथ प्रिया ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करती हैं. बड़ी बेटी का भी यह पूरी ख्याल रखती हैं. प्रिया को ट्रैवल करना बेहद पसंद है. इसका सबूत उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल है जो पब्लिक है. 

  • 9/10

शार्क अमन गुप्ता शो के काफी मशहूर शार्क्स में से एक हैं. अमन ने boAt को साल 2015 में लॉन्च किया था. यह कंपनी हेडफोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बेचती है. कंपनी के अमन को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं. 

Advertisement
  • 10/10

रिपोर्ट्स की मानें तो अमन गुप्ता की नेट वर्थ 700 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इनके पास गाड़ियों का काफी अच्छा कलेक्शन है. अगर घर की बात करें तो वह भी अंदर से बेहद लग्जूरियस नजर आता है. अमन को भी परिवार संग ट्रैवल करना पसंद है. (Photos- piadagger instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement