Advertisement

टीवी

'काम नहीं मिल रहा', करोड़ों कमाकर घर खरीदना चाहती थी एक्ट्रेस, बीमारी ने तोड़ा सपना, हुई ट्रोल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनी थीं. मगर शो जीतने के बाद भी वो ज्यादा किसी प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं. ऐसे में कई लोगों ने दावा किया कि सना को काम नहीं मिल रहा. अब एक्ट्रेस ने खुद लोगों के इस दावे का जवाब दिया है और सच बताया है. 

 

(Photo: Instagram @divasana)
 

  • 2/8

फ्री-प्रेस जर्नल संग बातचीत में सना मकबूल बोलीं- मुझे बहुत लोग बोलते हैं कि बिग बॉस के बाद गायब हो गई. काम नहीं मिला. लेकिन मैं सच कहूं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. मुझे बहुत काम करना था. मुझे काम करना है और मैं कर रही थी. 

 

(Photo: Instagram @divasana)
 

  • 3/8

सना ने कहा कि बिग बॉस ओटीटी के बाद वो बहुत पैसा कमाना चाहती थीं, ताकि सपनों का घर खरीद सकें. मगर फिर उनकी तबीयत खराब हो गई थी. एक्ट्रेस बोलीं- मैं पैसे जोड़ने लग गई थी. मैं काम करने लग गई थी. इस वजह से मैंने खुद पर ध्यान ही नहीं दिया. 
 

 

(Photo: Instagram @divasana)
 

Advertisement
  • 4/8

सना ने बताया कि दिसंबर में वो बीमार पड़ गई थीं. उन्हें लिवर संबंधित समस्या हो गई थी. मगर उन्होंने अपनी बीमारी को छिपाकर रखा, क्योंकि उन्हें डर था कि लोगों को उनकी बीमारी के बारे में पता चलेगा तो फिर उन्हें काम नहीं मिलेगा. 

(Photo: Instagram @divasana)
 

  • 5/8

सना बोलीं- लोग इस चीज को गलत तरीके से समझते हैं. अगर किसी को आपके साथ काम करना भी होगा तो वो नहीं बुलाएंगे, उन्हें लगेगा कि ये तो बीमार रहती है इस मत बुलाओ. 

(Photo: Instagram @divasana)
 

  • 6/8

सना ने कहा कि दिसंबर से मार्च तक उन्होंने खुद को ठीक करने पर ध्यान दिया. डॉक्टर्स ने उनके परिवार और टीम को वॉर्न किया था कि उन्हें लिवर ट्रांसप्लॉन्ट की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आई. उनकी सेहत में सुधार हुआ. 
 

(Photo: Instagram @divasana)
 

Advertisement
  • 7/8

सना ने आगे बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें काम से ब्रेक लेकर सेहत पर ध्यान देने को कहा था. वो 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी. 
 

(Photo: Instagram @divasana)
 

  • 8/8

एक्ट्रेस बोलीं- मैंने अपनी लाइफ में कई बदलाव किए हैं. लोग मुझे कमेंट करते हैं. अरे इसको काम नहीं मिल रहा. ये नहीं मिल रहा, वो नहीं मिल रहा. मैं कहना चाहती हूं कि मिल रहा है, मगर धीरे-धीरे. मुझे खरगोश की स्पीड नहीं पकड़नी है. मैं खुद को कछुआ कहती हूं. 

(Photo: Instagram @divasana)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement