Advertisement

टीवी

गुलमर्ग में पति संग जेट स्की राइड का लुत्फ उठा रहीं सना खान, शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • 1/8

सना खान इन दिनों हसबैंड मुफ्ती अनस संग कश्मीर में हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. पहले श्रीनगर, फिर पहलगाम और अब गुलमर्ग की वादियों का लुत्फ उठाते सना ने पति के साथ अपनी कई फोटोज साझा की है. इनमें वे बर्फबारी का भरपूर मजा लेती देखी जा सकती हैं.

  • 2/8

सफेद बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच सना की ये तसवीरें बेहद शानदार है. वे नियोन और ब्लैक रंग के गर्म कपड़ों में देखी जा सकती हैं.

  • 3/8

हाथ में ग्लव्स, आंखों पर येलो गॉगल्स और चेहरे पर मुस्कान लिए सना की ये खूबसूरत फोटोज उनके फैंस को पसंद आ रही है. 

Advertisement
  • 4/8

सना ने हसबैंड मुफ्ती अनस के साथ भी सोशल मीडिया पर फोटो साझा की है. दोनों एक दूसरे को गले लगाए पोज दे रहे हैं. 

  • 5/8

दोनों ने स्नो जेट स्की के भी मजे लिए. सना ने इंस्टा स्टोरी पर बर्फबारी के बीच स्नो जेट स्की करते हुए वीडियो शेयर किया है. 

  • 6/8

इससे पहले सना ने एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट करवाते अपनी वीडियो डाला था. 

Advertisement
  • 7/8

सना की शादी कुछ समय पहले हुई है. मुफ्ती अनस संग उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद सना ने अपनी शादी का ऐलान किया. 

  • 8/8

शादी के बाद दोनों कश्मीर में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. सना ने कश्मीर आने के बाद से ही अपने फैंस को अपनी खूबसूरत लोकेशन से अपडेटेड रखा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement