Advertisement

टीवी

जब Nikki Tamboli के पॉजेसिव BF की परेशान हुए पेरेंट्स, बंद कराया कॉलेज जाना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने के बाद से निक्की तंबोली की जबरदस्त चर्चा है. वे कई रियलिटी शोज में इन दिनों मेहमान बनकर आ रही हैं. उनके कई म्यूजिक वीडियोज भी रिलीज हुए हैं. निक्की के सितारे बुलंदियों पर हैं. वैसे तो निक्की अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करती. अब एक इंटरव्यू में निक्की ने अपने एक पोजेसिव बॉयफ्रेंड के बारे में बताया है.

  • 2/10

निक्की ने बताया कि उनके इस पोजेसिव बॉयफ्रेंड की वजह से वे कॉलेज नहीं जा पाईं. उनके पेरेंट्स ने उनका कॉलेज जाना बंद करवा दिया था. निक्की ने कहा कि उन्होंने अपने उस बॉयफ्रेंड से अभी तक ब्रेकअप नहीं किया है. 
 

  • 3/10

आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में निक्की तंबोली ने कहा- कॉलेज में मेरा एक पोजेसिव बॉयफ्रेड था. बाद में ये बात घरवालों को पता चल गई थी फिर तो मेरा कॉलेज जाना बंद हो गया था.

Advertisement
  • 4/10

''वो लड़का मेरे कॉलेज से नहीं था. वो आउटसाइडर था. तो पापा कहते थे- यार तू कॉलेज जाती है पढ़ने, फिर बाहर के लड़कों से तेरी दोस्ती कैसे हो गई? निक्की ने बताया कि अभी तक उन्होंने अपने उस बॉयफ्रेंड संग रिश्ता खत्म नहीं किया है.''
 

  • 5/10

निक्की ने कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. वे बिग बॉस 14 में नजर आने के बाद से काफी फेमस हो गई हैं. शो निक्की जीत नहीं पाई थीं. वे सेकंड रनरअप रही थीं.

  • 6/10

बिग बॉस खत्म होने के बाद निक्की ने खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट किया था. यहां निक्की ने कई स्टंट्स अबोर्ट किए. खतरों का सामना करने में निक्की फेल रहीं. इस वजह से उनकी जर्नी शो से जल्दी खत्म हो गई थीं.

Advertisement
  • 7/10

निक्की तंबोली अब एक जाना माना नाम बन गई हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. निक्की अपने स्टाइल और फैशनेबल अंदाज के लिए भी मशहूर हैं.

  • 8/10


बीते हफ्ते निक्की तंबोली को बिग बॉस के मंच पर देखा गया था. निक्की पैनलिस्ट बनकर आई थीं. वे शो में प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रही थीं. निक्की ने बीबी ओटीटी में भी प्रतीक के गेम को सपोर्ट किया था.
 

  • 9/10

निक्की ने बिग बॉस के मंच पर आकर जय भानुशाली पर सवाल उठाए थे. निक्की ने पूछा था कि ये जय कौन है? निक्की की इस बात पर कई टीवी सेलेब्स और फैंस आलोचना भी कर रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 10/10

Photos: Nikki Tamboli Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement