टीवी सीरियल नागिन फेम निया शर्मा फैंस के बीच अपने बोल्ड और सेंसेशनल अंदाज की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जिन्हें फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कोलाज फोटोज शेयर की हैं. एक तस्वीर में वे ब्लैक Bralette में नजर आ रही हैं. उनके इस बोल्ड लुक पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और फोटो वायरल भी हो रही है.
एक्ट्रेस ने इसी के साथ एक और कोलाज फोटो शेयर की है जिसमें वे ब्लैक और व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को चकित कर रहा है. आंखों में सनग्लासेज लगाए डिफ्रेंट हेयर शेड्स में एक्ट्रेस का लुक फैंस को भा रहा है.
उनकी तस्वीरों पर अदा खान और पवित्र रिश्ता फेम आशा नेगी ने भी कमेंट किया है. इसके अलावा फैंस भी फायर और हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं.
फोटोज के साथ निया ने कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी जब बिना किसी कारण या स्पेशल ऑकेजन के फोटोज शेयर की जाएं तो उसे एवेंही कहते हैं.'
बता दें कि कुछ समय पहले निया शर्मा अपने दोस्त पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में नजर आई थीं. इस दौरान बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी से उनकी बहस भी देखने को मिली थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार निया शर्मा को नागिन 5 सीरियल में काम करते हुए देखा गया था. इसमें वे ब्रिंदा के रोल में नजर आई थीं. मगर लॉकडाउन फेज में लो टीआरपी की वजह से शो को बंद होना पड़ा.
इसके अलावा एक्ट्रेस को जमाई राजा, इश्क में मरजावां और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे टीवी शोज में काम करने के लिए भी जाना जाता है. साथ ही वे हमनवां, रूबरू, ए अजनबी और अंखियां दा घर जैसे म्जूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @niasharma90