Advertisement

टीवी

नागिन फेम सुरभि चंदना ने बिकिनी में शेयर की फोटोज, वायरल हुई तस्वीरें

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 1/10

नागिन 5 सीर‍ियल से लोगों का दिल जीतने वाली टीवी एक्ट्रेस सुरभ‍ि चंदना इन दिनों मालदीव में छुट्ट‍ियां मना रही हैं. सुरभ‍ि ने मालदीव से अपनी गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर की है. पर्पल प्र‍िंटेड बिकिनी में सुरभ‍ि अपना फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने मालदीव वेकेशन से कई फोटोज और वीड‍ियोज साझा किए हैं. 

  • 2/10

सुरभ‍ि ने मालदीव से अपनी कई बिकिनी फोटोज शेयर की है. बिकिनी में अपनी फोटोज को शेयर कर वे लिखती हैं 'महासागर की हवाएं मेरे दिमाग को सुकून देती है...मालदीव वाइब्स को खुद में समेट रही हूं.'

  • 3/10

फोटोज में सुरभ‍ि को स्नेक स्क‍िन पर्पल प्र‍िंटेड बिकिनी में देखा जा सकता है. कुछ तस्वीरों में वे Christian Dior का स्कार्फ भी कमर पर लपेटे नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/10

उन्होंने अपने बीच लुक को मल्टीपल ब्रेसलेट्स, ट‍िंटेड सनग्लोसज और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. उनका ये कातिलाना अंदाज सेलेब्स और फैंस को खूब भा रहा है. लोगों जमकर सुरभ‍ि की तारीफ कर रहे हैं. 

  • 5/10

सुरभ‍ि की ग्लैमरस फोटोज पर मनोलिसा, दिशा परमार, अदा खान, रोह‍ित रॉय का रिएक्शन देखने लायक है. फैंस भी सुरभ‍ि का यह ग्लैमरस अवतार देख सरप्राइज हैं. लोगों ने फायर इमोजी और हार्ट इमोजी के साथ सुरभ‍ि की तस्वीरों पर तारीफों के पुल बांधे हैं. 
 

  • 6/10

उन्होंने एक वीड‍ियो भी शेयर किया है जिसमें सुरभ‍ि सागर किनारे रेत पर भागती और मस्ती के मूड में नजर आईं. उनके बैकग्रांउड में एक तरफ नीला सागर और दूसरी तरफ हर‍ियाली, सुरभ‍ि की तस्वीरों पर चार चांद लगा रहा है. 
 

Advertisement
  • 7/10

इससे पहले सुरभ‍ि ने मालदीव से डिनर एंजॉय करते फोटोज साझा किए थे. फ्लैमिंगो प्र‍िंटेड ब्लैक काफ्तान में सुरभ‍ि बेहद खूबसूरत नजर आईं. सभी तस्वीरों में उनके चेहरे पर अलग ही रौनक झलक रही है. 

  • 8/10

सुरभ‍ि ने इंस्टा स्टोरी पर भी कई वीड‍ियोज शेयर किए हैं. जहां उन्होंने मालदीव में उनके स्वागत से लेकर अपने लंच और ब्रेकफास्ट का मेन्यू तक साझा किया है. 

  • 9/10

सुरभ‍ि को इश्कबाज सीर‍ियल में अन‍िका ओबेरॉय के रोल से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद संजीवनी में डॉ. इशानी और फिर नागिन 5 में बानी सिंघान‍िया के किरदार ने उन्हें कामयाबी की बुलंद‍ियों में पहुंचाया.   
 

Advertisement
  • 10/10

Photos: @surbhichandna_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement