Advertisement

टीवी

Bigg boss में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर छाए ये सेलेब्स, शो में तूफान मचा पाएंगी निया शर्मा?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • 1/9

बिग बॉस ओटीटी में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए डीवा निया शर्मा की एंट्री हो चुकी है. निया शर्मा के आने से रियलिटी शो को बज मिलना तय माना जा रहा है. निया शर्मा ने करण जौहर के शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री मारी है. निया टीवी का बड़ा नाम हैं ऐसे में उनके शो में लंबा टिकने के काफी चांस नजर आते हैं.

 

  • 2/9

अगर निया अच्छा खेली तो विनर भी बन सकती हैं. निया घर में क्या तूफान मचाती हैं ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. इससे पहले जानते हैं शो के उन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के बारे में जो शो में काफी लंबा टिके. जिन्होंने अपने शानदार गेम से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी.

  • 3/9

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई ने बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था. रश्मि शो की शुरुआत में ही इससे जुड़ गई थीं. लेकिन कम वोट्स के चलते रश्मि को जल्द ही शो से बाहर होना पड़ा था. रश्मि को फिर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में लाया गया था. रश्मि देसाई शो तो नहीं जीत पाई थीं, पर वे फाइनलिस्ट रही थीं.

Advertisement
  • 4/9

देवोलीना भट्टाचार्जी
रश्मि और देवोलीना एक ही सीजन में थे. देवोलीना भी कम वोटों की वजह से एविक्ट हो गई थीं. फिर वे भी वाइल्ड कार्ड बनकर शो में आईं. देवोलीना शो में अच्छा कर रही थीं लेकिन बैक पेन के चलते देवोलीना को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था. देवोलीना की जर्नी शॉर्ट रही थी. कम समय में वे फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही थीं.
 

  • 5/9

सनी लियोनी
सनी लियोनी को कौन नहीं जानता. सनी को इंडिया में पॉपुलैरिटी बिग बॉस से ही मिली थी. सनी लियोनी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. सनी लियोनी का टूटी-फूटी हिंदी बोलने का तरीका, ग्लैमरस अदाएं लोगों को भा गई थीं. सनी लियोनी की जर्नी शानदार रही थी. इस शो ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका दिया था. सनी बिग बॉस में लंबा टिकी थीं.

  • 6/9

नोरा फतेही
दिलबर गर्ल नोरा फतेही के करियर में चार चांद लगाने में बिग बॉस का अहम योगदान है. नोरा ने शो में आकर प्रिंस नरुला को अपना दीवाना बनाया. नोरा का गेम काफी पसंद किया गया था. नोरा की प्रिंस संग केमिस्ट्री पसंद की गई थी.

Advertisement
  • 7/9

हिमांशी खुराना
मशहूर पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना ने सीजन 13 में एंट्री की थी. हिमांशी की एंट्री से शहनाज गिल को चाहे झटका लगा हो पर हिमांशी ने अपनी मासूमियत से लाखों दिलों को धड़काया. शो में हिमांशी का आसिम रियाज संग अफेयर चला. हिमांशी जल्द ही शो से आउट हो गई थीं. बाद में वे आसिम को सपोर्ट करने शो में पहुचीं थीं.

  • 8/9

 डॉली बिंद्रा 
बिग बॉस सीजन 4 में डॉली बिंद्रा ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी. डॉली जितनी लाउड पर्सनैलिटी आज तक शो में नहीं देखी गई. डॉली की शो में मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी संग काफी लड़ाई देखने को मिली. डॉली ने शो में खूब हंगामा मचाया था. आज तक डॉली के सीजन के चर्चे हैं.

  • 9/9

प्रिया मलिक
प्रिया मलिक को स्मार्ट गेमर के तौर पर देखा गया. कभी अनजान चेहरा रहीं प्रिया को आज सभी जानते हैं. प्रिया के गेम में डेडिकेशन थी. प्रिया का गेम खेलने का अंदाज काफी पसंद किया गया. प्रिया इसी वजह से शो में लंबा टिकी रहीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement