Advertisement

टीवी

शमिता शेट्टी बोलीं- कोरियोग्राफर निशांत भट्ट ने एक बार मेरे साथ क्रॉस की थी लाइन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी में एक्ट्रेस शमिता शेट्टी भी नजर आ रही हैं. शमिता शो में अभी तक ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने निशांत भट्ट को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. 
 

  • 2/8

शमिता और निशांत एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन शमिता, निशांत से दूरी बनाए हुए हैं. ऐसा वो क्यों कर रही हैं इसे लेकर शमिता ने खुलासा किया.

  • 3/8

बेड पर लेटे हुए शमिता दिव्या अग्रवाल से बात करते हुए दिखीं. शमिता ने कहा- 'मैं उस इंस्डिेंट के बारे में मेंशन नहीं करना चाहती, लेकिन एक बार निशांत ने मेरे साथ लाइन क्रॉस की थी और मुझे ये पसंद नहीं आया था.' 
 

Advertisement
  • 4/8

'मैंने उसे सख्ती से कहा कि उसने गलत किया और इसके बाद मुझसे बात न करें. मैंने सोचा कि मुझे इससे दूरी रखनी चाहिए. स्टैज पर भी जब मैंने उसे देखा तो मैंने रिएक्शन दिया कि मैं उसे जानती हूं.'
 

  • 5/8

बता दें कि निशांत डांस कोरियोग्राफर हैं. वो डांस दीवाने 3 में नजर आ रहे थे. बिग बॉस के मंच पर जब करण जौहर ने पूछा था कि क्या वो एक-दूसरे को जानते हैं तो उन्होंने कहा था कि हां, हमने साथ काम किया है. 
 

  • 6/8

शो की बात करें तो फर्स्ट टास्क निशांत और उनकी पार्टनर मूज जटाना ने जीता है. इस टास्क के बाद मूज को अपने सारे आइटम वापस मिल गए और वहीं दिव्या के अलावा बाकी गर्ल्स को 25 आइटम लेने के लिए कहा गया.
 

Advertisement
  • 7/8

वहीं शमिता की बात करें तो बता दें कि एक्ट्रेस का परिवार इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहा है. शमिता की बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा जेल में हैं. उन पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ओटीटी पर रिलीज करने के आरोप हैं.
 

  • 8/8

फोटोज- शमिता शेट्टी और मूज जटाना इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement